क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अप्रैल में खत्म होगा 55 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल, भाजपा को मिलेगी बढ़त

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

Recommended Video

Rajya Sabha की April में बदल जाएगी तस्वीर, BJP होगी सबसे बड़ी पार्टी | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। इस साल अप्रैल तक राज्यसभा की पूरी तस्वीर बदल जाएगी। यूं तो 27 जनवरी को कांग्रेस के 3 सांसदों का कार्यकाल पूरा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी सदन में सबसे बड़ा दल बन जाए लेकिन अप्रैल में तस्वीर इसलिए बदलेगी क्योंकि एक साथ 55 सदस्यों का कार्यकाल पूरा होगा। अप्रैल में जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा होगा इसमें रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, रेणुका चौधरी,अरुण जेटली, जेपी नड्डा, रेखा और सचिन तेंदुलकर शामिल है। वहीं 27 जनवरी को जिन 3 कांग्रेस सदस्यों का कार्यकाल खत्म होगा उसमें कर्ण सिंह, जनार्दन द्विवेदी और परवेज हाशमी शामिल है। इनकी जगह सदन में आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद आएंगे इसके बाद कांग्रेस के कुल सांसदों की संख्या 57 से 54 हो जाएगी।

कांग्रेस के 12, भाजपा के 17 सांसद होंगे रिटायर

कांग्रेस के 12, भाजपा के 17 सांसद होंगे रिटायर

अप्रैल में कांग्रेस के 12, भाजपा के 17, सपा के 6 , बसपा, शिवसेना, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 1-1 सांसद, तृणमूल कांग्रेस के 3, तेलुगु देशम पार्टी, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी और बीजू जनता दल के 2-2 और निर्दलीय और मनोनीत 3 सदस्यों के कार्यकाल पूरे होंगे।

राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी का भी कार्यकाल होगा पूरा

राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी का भी कार्यकाल होगा पूरा

जिन सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उसमें बसपा के मुनकाद अली, कांग्रेस के शादीलाल बत्रा, सत्यव्रत चतुर्वेदी, डॉ. के चिरंजीवी, रेणुका चौधरी, रहमान खान, रजनी पाटिल, राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी, नरेन्द्र बुढ़ानिया, अभिषेक मनु सिंघवी और सपा के नरेश अग्रवाल, जया बच्चन, किरणमय नंदा शामिल हैं।

भूपेन्द्र यादव,अरुण जेटली

भूपेन्द्र यादव,अरुण जेटली

इसके साथ ही शिवसेना के अनिल देसाई, भाजपा के एल. गणेशन, थावरचंद गहलोत, मेघराज जैन, बसवाराज पाटिल, धर्मेन्द्र प्रधान, रविशंकर प्रसाद, रंगासायी रामकृष्णन, पुरुषोत्तम रूपाला, अजय संचेती, शंकरभाई एन वेंगड़, भूपेन्द्र यादव,अरुण जेटली, मनसुख लाल मंडाविया, जेपी नड्डा, भूषणलाल जांगिड़, प्रकाश जावड़ेकर, विनय कटियार शामिल है।

जदयू के भी 3 सांसद

जदयू के भी 3 सांसद

वहीं तेलुगु देशम पार्टी के देवेन्द्र टी गौड़, सीएम रमेश, बीजद के यू सिंह देव, दिलीप तिकी , तृणमूल कांग्रेस के कुणाल कुमार घोष, नदीम उल हक, विवेक गुप्ता, माकपा के तपन कुमार सेन,राकांपा की वंदना चव्हाण, डीपी त्रिपाठी का नाम शामिल है। निर्दलीय चंद्रशेखर और एवी स्वामी मनोनीत रेखा, सचिन तेंदुलकर और अनु आगा का भी कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है। जदयू के डॉ. महेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार सहानी, वशिष्ठ नारायण सिंह का भी कार्यकाल अप्रैल में खत्म होगा।

ये सदस्य आ सकते हैं वापस

ये सदस्य आ सकते हैं वापस

बता दें कि भाजपा को इस बार उत्तर प्रदेश से सीटें ज्यादा मिलेंगी तो वहीं कांग्रेस को गुजरात और महाराष्ट्र से ही सीट मिलेगी। कांग्रेस को उम्मीद है कि गुजरात से रिटायर हो रहे 4 में से 2 सासंद वापस आ सकते हैं तो वहीं महाराष्ट्र से रिटायर हो रहे 2 में से 1 सदस्य ही वापस आ सकेगा। 23 फरवरी को सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के हिशे लाचुंगपा रिटायर होंगे।

Comments
English summary
55 Members will retire from rajya sabha in april 2018, bjp will gain seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X