क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मंदिर में खुदाई के दौरान मिला सोने के सिक्कों का खजाना, 1800 साल पुराना है ये शिव मंदिर

भगवान शिव के प्राचीन जम्बूकेश्वर मंदिर में किसी काम के लिए खुदाई चल रही थी, कि तभी मजदूरों की कुदाल जमीन के अंदर दबे तांबे के एक कलश से टकराई...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। दरअसल हाल ही में खबर आई कि सोनभद्र की सोन पहाड़ी में करीब 3000 टन सोने का भंडार छिपा है और सरकार जल्द ही इस सोने को निकालने के लिए खुदाई शुरू करने वाली है। खबर आने के बाद इस सोने की कीमत को लेकर भी कयास लगाए जाने लगे। हालांकि खबर को लेकर जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) ने स्पष्ट किया कि सोनभद्र की खदान में 3000 टन नहीं, बल्कि केवल 160 किलो ही सोना है। सोनभद्र के बाद अब एक मंदिर में खुदाई के दौरान एक कलश के अंदर बड़ी संख्या में सोने के सिक्कों की एक खेप मिली है।

कलश के अंदर मिले 505 सोने के सिक्के

कलश के अंदर मिले 505 सोने के सिक्के

मामला तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले का है, जहां एक मंदिर में खुदाई के दौरान सोने के सिक्कों की बड़ी खेप मिली है। जिले के थिरुवनाईकवल इलाके में स्थित भगवान शिव के प्राचीन जम्बूकेश्वर मंदिर में किसी काम के लिए खुदाई चल रही थी, कि तभी मजदूरों की कुदाल जमीन के अंदर दबे तांबे के एक कलश से टकराई। इस कलश को जब बाहर निकाला गया तो उसमें 505 सोने के सिक्के भरे हुए थे, जिनका वजन 1.716 किलोग्राम निकला। सिक्कों के ऊपर अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये सिक्के करीब 1000 या 1200 साल पुराने हैं।

ये भी पढ़ें- सोनभद्र में सोने की अफवाह पर शशि थरूर का तंज, कहा-टन-टना-टन बातें बंद करे सरकारये भी पढ़ें- सोनभद्र में सोने की अफवाह पर शशि थरूर का तंज, कहा-टन-टना-टन बातें बंद करे सरकार

1800 साल पुराना ये शिव मंदिर

1800 साल पुराना ये शिव मंदिर

मंदिर से जुड़े लोगों ने बताया कि जमीन के अंदर करीब सात फीट गहरे गड्ढे की खुदाई के दौरान उन्हें ये कलश मिला। मंदिर में जमीन के अंदर से सोने के सिक्कों से भरा कलश मिलने की खबर जैसे ही आस-पास फैली, देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और मंदिर प्रशासन ने सोने के सिक्कों को पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल सोने के इन सिक्कों की कीमत को लेकर कुछ नहीं बताया गया है। बताया जा रहा है कि यह मंदिर करीब 1800 साल पुराना है।

फर्जी निकली 3000 टन सोने की खबर

फर्जी निकली 3000 टन सोने की खबर

आपको बता दें कि यूपी के सोनभद्र में भी पिछले कई सालों से भू वैज्ञानिक सोने की तलाश कर रहे हैं। हाल ही में जब खबर आई कि सोनभद्र में 3000 टन सोने के भंडार का पता चला है तो जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के निदेशक डॉ. जीएस तिवारी ने बताया कि सोनभद्र की खदान में 3000 टन सोना होने की बात जीएसआई नहीं मानता।

सोनभद्र में निकलेगा कितना सोना

सोनभद्र में निकलेगा कितना सोना

उन्होंने बताया कि सोनभद्र में 52806.25 टन स्वर्ण अयस्क होने की बात कही गई है ना कि शुद्ध सोना। इस स्वर्ण अयस्क से प्रति टन सिर्फ 3.03 ग्राम ही सोना निकलेगा। इस हिसाब से पूरी खदान में केवल 160 किलो सोना ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि जीएसआई की ओर से इस तरह का डाटा किसी को नहीं दिया गया है।

ये भी पढ़ें- CAA प्रोटेस्ट में पहुंची एक्ट्रेस, कहा- 'मैं जीशान अयूब की बीवी हूं, मैं हिंदू हूं और शर्मिंदा हूं'ये भी पढ़ें- CAA प्रोटेस्ट में पहुंची एक्ट्रेस, कहा- 'मैं जीशान अयूब की बीवी हूं, मैं हिंदू हूं और शर्मिंदा हूं'

Comments
English summary
505 Gold Coins Weighing 1.716 Kg Found In Vessel In Temple Of Tamil Nadu.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X