क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में सर्जरी के बाद आधी हुई 500 किलो की महिला

मिस्र की नागरिक एमान अब्द अल एती का ऑपरेशन दो महीने पहले मुंबई के सैफ़ी अस्पताल में हुआ था.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

पिछले दिनों अपने वज़न के कारण चर्चा में आईं मिस्र की महिला एमान अहमद अब्द अल एती के बारे में अच्छी ख़बर आई है.

भारत में सर्जरी के बाद आधी हुई 500 किलो की महिला

मुंबई के सैफ़ी अस्पताल ने कहा है कि सर्जरी के बाद 500 किलो की एमान का वज़न अब 250 किलो हो गया है.

दो महीने पहले सैफ़ी अस्पताल के डॉक्टर मुफ़्फ़ज़ल लकड़ावाला के नेतृत्व में उनकी सर्जरी हुई थी.

अब्द अल एती दुनिया की सबसे ज़्यादा वज़न वाली महिला मानी जाती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है.

शरीर से 1000 गुना वज़न उठाने वाले जानवर

'155 पाउंड वज़न घटाया, तब मिली नागरिकता'

गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक़ इस समय अमरीकी की पॉलिन पॉटर सबसे ज़्यादा वज़न की हैं, जिनका वज़न 2012 में 293.6 किलो था.

अब्द अल एती के परिवार वालों का कहना है कि अपने वज़न के कारण 25 वर्षों तक वे अपने घर से नहीं निकल पाईं.

अस्पताल का ये भी कहना है कि अब वे व्हीलचेयर पर ज़्यादा समय तक बैठ सकती हैं. अस्पताल ने सर्जरी की बाद की उनकी तस्वीरें भी जारी की है.

डॉक्टर लकड़ावाला ने एक बयान में कहा है कि अब्द अल एती का वज़न कम होना जारी है. उन्होंने बताया कि बचपन में स्ट्रोक के कारण अब भी उनके शरीर का एक हिस्सा लकवाग्रस्त है. बोलने और कुछ निगलने में भी उनकी परेशानी बनी हुई है.

अब अस्पताल इस बात का इंतज़ार कर रहा है कि अब्द अल एती का वज़न इतना कम हो जाए कि वे सीटी स्कैन मशीन में फ़िट आ सकें और ये पता लगाया जा सके कि स्ट्रोक की वजह क्या थी.

डॉक्टर लकड़ावाला के मुताबिक़ अब उनके इलाज की अगली कड़ी में उन्हें छह महीने बाद मोटापे का एक ट्रॉयल ड्रग दिया जाएगा. अस्पताल अमरीका स्थित एक दवा बनाने वाली कंपनी से ये दवा ख़रीदने की कोशिश कर रहा है.

अब्द अल एती के परिजनों का कहना है कि जन्म के समय वे पाँच किलोग्राम की थी. लेकिन बाद में उन्हें एलिफ़ैंटियासिस नाम की बीमारी हो गई, जिसमें इंफ़ेक्शन के कारण शरीर सूज जाता है.

11 साल की उम्र तक पहुँचते-पहुँचते उनका वज़न काफ़ी बढ़ गया. उसके बाद स्ट्रोक के कारण वे बिस्तर पर पड़ गईं.

दिसंबर में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मेडिकल वीज़ा दिलाने में एमान की मदद की थी.

डॉ लकड़ावाला ने एमान की तस्वीर के साथ सुषमा को ट्वीट किया था और मदद की गुहार लगाई थी. उन्होंने लिखा था, "मिस्र की एमान अहमद का वज़न 500 किलोग्राम है. साधारण प्रक्रिया से उन्हें मेडिकल वीज़ा मना हो गया है."

डॉ लकड़ावाला के ट्वीट के जवाब में सुषमा ने लिखा था, "मेरी नज़र में यह मामला लाने का शुक्रिया. मैं ज़रूर इनकी मदद करूंगी."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
500 kg female half after surgery in India
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X