क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बागपत में बैंक के बाहर लोगों पर पुलिस ने बरसाईं लाठी, 5 गंभीर

पीएनबी के बाहर रुपए निकालने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी। इसी दौरान किसी बात पर को लेकर पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

बागपत। 500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने के बाद बैंको में अपने खाते से नई करेंसी के नोट निकालने के लिए लाइन में लगे लोगों को पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ रही हैं।

police

यूपी के बागपत में पंजाब नेशनल बैंक की सिंघवाली ब्रांच के बाहर लाइन में लगे लोगों पर पुलिस के लाठीचार्ज की खबर है। इस लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें 5 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक पीएनबी के बाहर रुपए निकालने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी।

बैंक के बाहर पुलिसवाले ने लोगों को जानवरों की तरह पीटा, VIDEO वायरलबैंक के बाहर पुलिसवाले ने लोगों को जानवरों की तरह पीटा, VIDEO वायरल

इसी दौरान किसी बात पर को लेकर पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया।

इससे पहले मंगलवार को ही यूपी के फतेहपुर में बैंक के बाहर नोट बदलवाने के लिए लाइन में खड़े लोगों पर एक पुलिसकर्मी के जमकर लाठियां बरसाने की खबर आई थी। बैंक के बाहर पुलिसकर्मी को व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया था।

भारतीय स्टेट बैंक की किसनपुर ब्रांच के बाहर नोट बदलने के लिए लंबी लाइन लगी थी। भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैंकों के बाहर पुलिस की तैनाती की गई थी, लेकिन यहां पुलिसकर्मी ने वर्दी के रौब में हदें पार कर दीं।

नोटबंदी से परेशान लोगों के साथ संवेदनशील व्यवहार करें- अखिलेश यादवनोटबंदी से परेशान लोगों के साथ संवेदनशील व्यवहार करें- अखिलेश यादव

पुलिसवाले ने बैंक में अंदर जा रहे लोगों पर खूब लाठी भांजी। इसने लोगों को इस तरह पीटा कि उसकी लाठी टूट गई। इसके बाद वह लाइन पर पीछे खड़े बुजुर्ग और एक युवक से भी भिड़ गया।

पुलिसवाले ने पहले बुजुर्ग को धक्का दिया और फिर युवक पर एक साथ कई लाठियां बरसा दीं। युवक ने बचाव की कोशिश की लेकिन पुलिसवाले ने अपने रौब के आगे उसकी एक नहीं सुनी और पीट-पीटकर भगा दिया।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।

Comments
English summary
police lathicharge at people outside the bank in baghpat of uttar pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X