क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कासगंज: चंदन गुप्ता की याद में परिवार वालों ने छत पर फहराया 50 फीट ऊंचा तिरंगा

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

कासगंज। उत्तर प्रदेश स्थित कासगंज में 26 जनवरी की हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता के परिजनों ने अपने बेटे को श्रद्धांजलि दी है। परिजनों ने घर की छत पर 50 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया है। तिरंगा फहराने के बाद चंदन की मां और अन्य परिजन बिलख कर रोने लगे। परिजनों ने फिर से वही मांग दोहराई है कि चंदन को शहीद घोषित किया जाए। बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से लखनऊ में चंदन का परिवार मिला। इस दौरान परिजनों ने सीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। परिजनों ने कहा कि चंदन ने भारत माता के सम्मान के लिए जान गंवाई और उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए। हालांकि मुख्यमंत्री ने इस मामले पर परिवार को कोई जवाब नहीं दिया है।

तिरंगा यात्राएं बंद होनी चाहिए

तिरंगा यात्राएं बंद होनी चाहिए

चंदन की बहन कीर्ति ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जिस आदित्यनाथ की ओर से आश्वासन दिया गया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। परिजनों ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री चंदन को शहीद का दर्जा नहीं देंगे तो कोई मां अपने बेटे को तिरंगा फहराने के लिए नहीं भेजेगी। वहीं परिजनों ने यह मांग भी की है कि तिरंगा यात्राएं बंद होनी चाहिए।

चंदन को शहीद का दर्जा देने के बारे में कुछ नहीं कहा

चंदन को शहीद का दर्जा देने के बारे में कुछ नहीं कहा

चंदन की बहन कीर्ति ने कहा कि अगर तिरंगा यात्राओं की वजह से हिंसा शुरू होती है और मेरे भाई सरीखे लोगों की जान जाती है तो इसे बंद कर देना चाहिए। सीएम से मिलने लखनऊ पहुंची कीर्ति ने कहा कि परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने पर आश्वासन दिया गया है लेकिन चंदन को शहीद का दर्जा देने के बारे में कुछ नहीं कहा है।

गौरतलब है कि चंदन की हत्या में आरोपी सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सलमान पुत्र चमन निवासी मोहल्ला नबाब चंदन गुप्ता की हत्या में आरोपी है। चंदन की 26 जनवरी को हिंसा में गोली लगने के से मौत हो गई थी। सलमान को पुलिस ने उसे किसरौली रोड से गिरफ्तार किया है। सलमान के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद होने की बात पुलिस ने कही है।

छह अलग-अलग एफआईआर में 123 से ज्यादा गिरफ्तारियां

छह अलग-अलग एफआईआर में 123 से ज्यादा गिरफ्तारियां

वहीं सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने के मामले में पुलिस ने व्हाट्सऐप के ग्रुप एडमिन राम सिंह को भी गिरफ्तार किया है। चंदन की हत्या के मामले में 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। हत्यारोपियों में तीन सगे भाई नसीम, वसीम और सलीम नामजद थे, जिनमें सलीम मुख्य आरोपी है, जिसे गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, हिंसा के मामले में दर्ज हुई छह अलग-अलग एफआईआर में 123 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इस हिंसा में पांच एफआईआर की गई हैं। काफी लोगों के 144 के उल्लंघन में भी चालान पुलिस ने किए हैं।

Comments
English summary
50 feet high Tricolour unfurled on the terrace of Chandan Gupta's residence. Kasganj clashes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X