क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वेंकैया नायडू से मिले टीडीपी के 5 सांसद, पूर्व साथियों के दल-बदल को दी चुनौती

Google Oneindia News

नई दिल्ली। टीडीपी के पांच सांसदों (2राज्यसभा सदस्य और 3 लोकसभा सदस्य) ने अपने चार पूर्व साथी सांसदों के दलबदल को चुनौती देने के लिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की। बता दें कि, टीडीपी के चार सांसदों ने कल गुरुवार को अपना इस्तीफा उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को सौंपते हुए टीडीपी के विधानमंडल दल का भाजपा में विलय करने का प्रस्ताव पारित किया था। लोकसभा में पार्टी के सांसद जयदेव गल्ला समेत लोकसभा के 3 और राज्यसभा के 2 सांसदों ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की है।

5 TDP MPs meets Venkaiah Naidu today, to challenge defection of their 4 erstwhile colleagues to BJP

टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने 4 राज्य सभा सांसदों का अपने धड़े को बीजेपी के साथ मिलने को गैरकानूनी बताया। उपराष्ट्रपति से मिलने के बाद टीडीपी के जयदेव गल्ला ने कहा कि, कल TDP के चार राज्यसभा सदस्यों ने एक पत्र दिया था जिसमें कहा गया था कि वे राज्यसभा में विधायक दल का विलय कर रहे हैं और चूंकि उनके पास दो तिहाई बहुमत है, इसलिए इसे बिना किसी अयोग्यता के स्वीकार किया जाना चाहिए।

गल्ला ने कहा कि, मगर कानून को जानने और समझने के बाद हम यह कह सकते हैं कि किसी राजनीतिक दल का विलय केवल संगठनात्मक स्तर पर ही होना है। यह विधायक दल के स्तर पर नहीं हो सकता। चूंकि टीडीपी और बीजेपी ने संगठनात्मक स्तर पर विलय नहीं किया है, इसलिए यह कानूनी विलय नहीं है। तो यह वैध विलय नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने यही बात उपराष्ट्रपति के सामने स्पष्ट की। उन्होंने कहा है कि वह इसकी वैधताओं की समीक्षा करेंगे और कानून के अनुसार उचित कदम उठाएंगे। हमें इसका इंतजार करना है। हमने पत्र दे दिया है, हम संसदीय कार्य मंत्री को भी एक पत्र भेजेंगे।

राज्यसभा में तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के चार सदस्यों के अपनी पार्टी से अलग होने के साथ ही उच्च सदन में पार्टी टूटने की कगार पर पहुंच गई है। राज्यसभा में छह सदस्यों वाली टीडीपी के चार सदस्य अलग गुट बनाकर भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। बता दें कि बीजेपी में जाने से पहले राज्यसभा के टीडीपी सांसद वाईएस चौधरी, सीएम रमेश, टीजी वेंकटेश और सांसद जीएम राव ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिलकर कल बीजेपी के साथ जाने के फैसले से अवगत कराया था। जिसके बाद सांसदों ने अपने इस्तीफे वेंकैया नायडू को सौंपे थे।

<strong> VIDEO: अमित शाह के योग कार्यक्रम के बाद चटाई लेकर भागने लगे लोग, जमकर हुई मारामारी</strong> VIDEO: अमित शाह के योग कार्यक्रम के बाद चटाई लेकर भागने लगे लोग, जमकर हुई मारामारी

Comments
English summary
5 TDP MPs meets Venkaiah Naidu today, to challenge defection of their 4 erstwhile colleagues to BJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X