क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आजमगढ़ में छठ पूजा के दौरान सेल्फी के चक्कर में पलटी नाव, हादसे में 5 लोगों की मौत

Google Oneindia News

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में छठ पर्व के दौरान अगल-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत नदी में डूबने के कारण हो गई। आजमगढ़ जिले की तमसा नदी में सेल्फी के चक्कर में नाव पलट जाने से चार लोग नदी में गिर गए। छठ मनाने के लिए जुटी भीड़ ने तीन लोगों को तो बचा लिया लेकिन एक युवक की मौत हो गए। मृतकों में चार युवक व एक किशोर शामिल है। यह हादसे अलग-अलग थाना इलाकों में हुए हैं। काफी प्रयास के बाद शव नदी और पोखरों से बाहर निकाले गए हैं।

नहाने गया युवक डूबा

नहाने गया युवक डूबा

पहली घटना देवगांव कोतवाली इलाके के सुलेमपुर गांव की है। रविवार सुबह पोखरे में गांव की महिलाएं छठ की पूजा कर रही थीं। यहां कई लोग पोखरे में स्नान कर रहे थे। तभी एक युवक डूबने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाल कर सीएचसी लालगंज पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान देवगांव निवासी विपुल यादव (20) के रूप में हुई है।

दोस्त के नदी में स्न्नान करने आया युवक बहा

दोस्त के नदी में स्न्नान करने आया युवक बहा

वहीं दूसरी ओर जीयनपुर थाना क्षेत्र के बेरमा गांव का युवक तमसा नदी के किनारे छठ पर्व पर सुबह माता को अर्घ देने के उपरांत स्नान करते समय नदी की तेज धारा में डूब गया अभी भी युवक की तलाश की जा रही है। परिजनों के अनुसार विशाल प्रजापति पुत्र नंदलाल (19) मुंबई में प्राइवेट कंपनी में कार्य करता जो छठ पर्व पर अपनी माता की पूजा संपन्न कराने के लिए घर पर आया हुआ था। सुबह अपनी माता को दूध का अर्घ्‍य देने के पश्चात स्नान कर बाहर आ गया था। मित्र के बुलाने पर दोबारा स्नान करने नदी में चला गया और नदी की तेज धारा में डूब गया।

सेल्फी के चक्कर ने पलटी नाव

सेल्फी के चक्कर ने पलटी नाव

वहीं तीसरी घटना सिधारी थाना क्षेत्र के हथिया गांव के समीप चार युवक नाव से छठ पूजा देख रहे थे। अचानक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे चारों युवक नदी में डूबने लगे। गोताखोरों की मदद से तीन युवकों को बाहर निकाला गया लेकिन शहर कोतवाली के मुकेरीगंज निवासी 14 वर्षीय गिरीश गुप्ता उर्फ प्रिंस लापता हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश करने में जुट गई, शव दोपहर डेढ़ बजे नदी से बरामद कर लिया गया। बता दें कि बिहार में भी छठ पूजा के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई। समस्तीपुर में जहां तीन लोगों की मौत हो गई वहीं औरंगाबाद के देव में भगदड़ मचने के कारण 2 बच्चों की मौत हो गई।

सत्यपाल मलिक बने गोवा के राज्यपाल, जम्मू कश्मीर को लेकर कही ये बातसत्यपाल मलिक बने गोवा के राज्यपाल, जम्मू कश्मीर को लेकर कही ये बात

Comments
English summary
5 persons died in azamgarh during chhath puja celebration
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X