क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विदेश सचिव बोले-स्वागत से खुश हुए जिनफिंग, 5 घंटे तक पीएम मोदी के साथ चली बैठक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद हुए डिनर के दौरान दोनों देश के नेताओं में काफी देर तक बातचीत हुई। करीब 5 घंटे तक आपसी बातचीत में दोनों देशों के बीच आपसी संबंध, आतंकवाद और व्यापार जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि पीएम मोदी के अलावा शी जिनपिंग ने भी शानदार स्वागत और इंतजाम की तारीफ की।

 5 hour meeting between Pm Modi and Xi Jinping, discussion on trade related and economic issues

विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि दोनों राष्ट्राध्यक्ष करीब 5 घंटे साथ रहे और आपस में बातचीत की। विदेश सचिव ने बताया कि, पीएम मोदी और चिनफिंग में आतंकवाद पर बात हुई। दोनों ने ही आतंकवाद और कट्टरवाद पर चिंता जताई।' उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के बीच आपसी संबंधों, व्यापार और निवेश पर चर्चा हुई। उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु सरकार ने जिस तरह के इंतजाम किए, उसको लेकर पीएम मोदी ने राज्य सरकार की तारीफ की है।

उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी ने राष्ट्रीय विज़न, सरकार की प्राथमिकताओं, आर्थिक विकास के लक्ष्य आदि के बारे में बताया जबकि शी जिनपिंग ने मोदी की चुनावी विजय को उनकी लोकप्रियता का प्रमाण बताते हुए उनके साथ अगले साढ़े चार वर्ष तक निकटता से काम करने की इच्छा का इजहार किया।गोखले के अनुसार निवेश एवं कारोबार मात्रा एवं मूल्य दोनों प्रकार से बढ़ाने तथा व्यापारिक असंतुलन को दूर करने के बारे में बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि बैठक में मोदी ने आतंकवाद को मानवता के लिए चुनौती बताया गया और इससे मिलकर मुकाबले की बात कही।

चीनी राष्ट्रपति ने इस मुद्दे की जटिलता की ओर इशारा किया और कहा कि मजहबी कट्टरता दोनों देशों के विविधतापूर्ण समाज के लिए चुनौती है। विदेश सचिव ने बताया कि कल दोनों नेताओं के बीच मुख्यत: अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी की जिनपिंग के साथ 17 बैठकें हो चुकीं हैं।

तमिलनाडु: चीनी राष्ट्रपति को डिनर में परोसी गईं ये डिश, देखें पूरा मेन्यूतमिलनाडु: चीनी राष्ट्रपति को डिनर में परोसी गईं ये डिश, देखें पूरा मेन्यू

Comments
English summary
5 hour meeting between Pm Modi and Xi Jinping, discussion on trade related and economic issues
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X