क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई से कोच्चि पहुंची इराक से सुरक्षित वापस आईं 46 नर्सें

Google Oneindia News

Kochi-iraq nurses
कोच्चि। इराक में सुन्नी आतंकी संगठन आईएसआईएस द्वारा मुक्त की गईं 46 भारतीय नर्सों और 137 अन्य को लेकर एयर इंडिया की विशेष उड़ान सुबह 8 बजकर 43 मिनट पर मुंबई पहुंची। पीटीआई के मुताबिक यह सूचना हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने दी।

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा निदेशक एकेसी नायर ने शनिवार सुबह बताया, कि इराक के एरबिल से 183 लोगों को लेकर आ रहे विमान के मुंबई में सुबह पहुंचने की उम्मीद है।

कुछ लोगों को वहां उतारने के बाद विमान यहां करीब 11 बजकर 55 मिनट पर पहुंचा। अधिकारी ने बताया कि विमान एरबिल से भारतीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े चार बजे रवाना हुआ।

कोच्चि से उड़ान हैदराबाद और फिर दिल्ली पहुंचेगी। नर्सों के अतिरिक्त इस विमान में उत्तरी इराक के किरकुक से निकाले गए 70 लोगों सहित 137 अन्य भारतीय भी सवार हैं।

सद्दाम हुसैन के नगर टिकरित स्थित एक अस्पताल में काम कर रहीं नर्सों के कटु अनुभव की शुरुआत तब हुई जब 9 जून को इस्लामिक स्टेट फॉर इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) ने हमलों की शुरुआत की।

नर्सों को बीते गुरुवार को उनकी इच्छा के विपरीत टिकरित से 250 किलोमीटर दूर आतंकवादियों के कब्जे वाले मोसुल शहर ले जाया गया और वहां उन्हें कैद कर दिया गया।

एरबिल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा मोसुल से करीब 80 किलोमीटर दूर है।

संयुक्त सचिव स्तर के एक आईएफएस अधिकारी और केरल से एक महिला आईएएस अधिकारी चार्टर्ड उड़ान में आई भारतीय अधिकारियों में शामिल थे। कोच्चि में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान में चालक दल के 23 सदस्यों सहित 183 यात्री और तीन सरकारी अधिकारी सवार थे।

उड़ान यहां पहुंचने से पहले ईंधन भरने और खानपान जैसी चीजों के लिए मुंबई में उतरेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि एरबिल से एयर इंडिया द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार 46 नर्सें कोच्चि में उतरी और करीब 100 अन्य यात्री हैदराबाद जाएंगे।

हवाईअड्डा सूत्रों ने शुक्रवार को कहा था कि एरबिल से विशेष उड़ान बोइंग 777 के सुबह करीब 6 बजकर 40 मिनट पर शहर पहुंचने की उम्मीद है।

Comments
English summary
46 Indian nurses have reached Kochi from Mumbai. Yesterday ISIS terrorists have set all the Indian nurses free after keeping them in captivity.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X