क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन में पैदल घर वापसी की कोशिश में 42 प्रवासी श्रमिकों ने सड़क दुर्घटनाओं में गवाई जान

लॉकडाउन में पैदल घर वापसी की कोशिश में 42 प्रवासी श्रमिकों ने सड़क दुर्घटनाओं में गवाई जान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोनोवायरस के फैलाव को बचाने के लिए देशव्‍यापी लॉकडाउन के दौरान कई राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों में कई लोग अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़े थे। पैदल घर लौटने की कोशिश के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में अब तक 42 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई। सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा जारी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है।

labour

इस रिपोर्ट के अनुसार 24 मार्च को 3 मई को देशव्‍यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद से सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इस अवधि के दौरान भारत भर में सड़क दुर्घटनाओं में कुल 140 लोगों की मौत हो गई और इनमें से 30% मौतें पैदल चलने वाले श्रमिकों की थीं। वो बसों और ट्रकों में छिपकर अपने गृह राज्यों तक पहुँचने की कोशिश कर रहे थे । रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रकों और तेज रफ्तार कारों की चपेट में आने से प्रवासी श्रमिकों में से आठ की मौत हो गई।

lockdown

रिपोर्ट में ये भी खुलासा किया गया है कि लॉकडाउन के दो चरणों के दौरान देश भर में 600 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं।42 प्रवासी श्रमिकों के अलावा, 17 आवश्यक श्रमिकों की भी सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु हो गई। लाइफ फाउंडेशन के सीईओ पीयूष तिवारी ने बताया कि "इन नंबरों को कई राज्यों से जवाब नहीं मिलने के कारण न्यूनतम संख्या के रूप में माना जाना चाहिए, क्योंकि कुछ एकल-घातक दुर्घटनाओं के बारे में नहीं लिखा गया है।"

corona
दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, पंजाब और तमिलनाडु के 140 राज्यों में 140 से अधिक लोगों की मौत हुई। पंजाब में लॉकडाउन के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में मरने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या है, इसके बाद केरल, दिल्ली और कर्नाटक हैं। "भारत हर साल सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक मौतें झेलता है। जबकि लॉकडाउन अवधि के दौरान मृत्यु दर में एक साफ गिरावट देखने को मिल रही है, 600 दुर्घटनाओं में 140 मौतें दर्शाती हैं कि दुर्घटनाओं का अनुपात सामान्य रूप से है। उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकारों को हमारी सड़कों में इंजीनियरिंग दोष और इलेक्ट्रॉनिक प्रवर्तन के संस्थान तंत्र को ठीक करने के लिए लॉकडाउन का उपयोग करना चाहिए ताकि एक बार लॉकडाउन समाप्त हो जाए, तो हम सड़क पर होने वाले नुकसान को कम रख सकते हैं।

Domestic Flights कब से शुरू की जाएंगी इस पर उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने दिया ये जवाबDomestic Flights कब से शुरू की जाएंगी इस पर उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने दिया ये जवाब

Comments
English summary
42 Migrant Workers Died in Road Accidents While Trying to Return Home during Lockdown
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X