क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में ओबामा: 40 आतंकी अलर्ट, 15000 CCTV और कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन!

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की दूसरी भारत यात्रा को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। पूरे देश में कई मुद्दों के बीच फिलहाल यह सबसे अहम मुद्दा बना हुआ है। रोजाना इससे जुड़ी तमाम खबरें आती रहती हैं। इन तमाम खबरों में जो खबरें सबसे ज्‍यादा हैं, वह है ओबामा की यात्रा से जुड़े सुरक्षा इंतजाम। देश में सुरक्षा के इंतजामों को लेकर सरकार और एजेंसियां कितनी सतर्कता बरत रही हैं इसका सुबूत है, इंटेलीजेंस ब्‍यूरो (आईबी) की ओर से जारी होने वाली आतंकी अलर्ट।

barack-obama-india-visit

यकीन से परे 40 अलर्ट्स

आप को शायद यकीन नहीं होगा लेकिन ओबामा की यात्रा शुरू होने से पहले ही आईबी की ओर एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 40 आतंकी अलर्ट जारी किए गए
हैं। लेकिन क्‍या नागरिकों को इससे कोई सरोकार है? एक नजर डालिए ओबामा की यात्रा से पहले सुरक्षा से जुड़ी कुछ ऐसी बातों पर जिन्‍होंने कंफ्यूजन की एक अजीब सी स्थिति पैदा कर दी है।

पुलिस को सतर्क रहे इसलिए आईबी अलर्ट

  • ओबामा की यात्रा से पहले ही आईबी का पूरा तंत्र पहले से कहीं ज्‍यादा चौकन्‍ना हो गया है।
  • हर दिन आईबी की ओर से आतंकी हमलों से जुड़ा अलर्ट जारी किया जाता है।
  • रोजाना जारी होते इन अलर्ट्स की खबरों ने नागरिकों में एक डर की स्थिति को जन्‍म दे डाला है।
  • आईबी के अधिकारी की मानें तो सारे अलर्ट्स में एक्‍शन लेना ही होगा।
  • लेकिन कुछ जनरल अलर्ट्स भी हैं और इनमें पुलिस फोर्स को पहले से ज्‍यादा सतर्क रहने को कहा गया है।
  • सूत्रों की मानें तो जब तक अलर्ट जारी नहीं होता पुलिस बल हरकत में नहीं आता।
  • इस तरह के अलर्ट्स कुछ समय के अंतराल पर किसी हाई-प्रोफाइल विजिट के समय जारी होते हैं।

15000 सीसीटीवी आएंगे कहां से

  • दिल्‍ली में ओबामा की यात्रा से पहले 15000 सीसीटीवी इंस्‍टॉल किए जाएंगे।
  • दिल्‍ली हाईकोर्ट ओबामा की यात्रा के दौरान इतने सीसीटीवी को देखकर सवाल उठा रहा है।
  • पिछले दिनों हाईकोर्ट की ओर से सरकार से सवाल किए गए कि एक विदेशी राष्‍ट्रपति के लिए इतना इंतजाम।
  • हाईकोर्ट की ओर से सरकार से सवाल किया गया है कि भारतीय नागरिकों के लिए इतने सीसीटीवी क्‍यों नहीं लगाए जाते।
  • हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि नागरिकों की बात आती है तो आपको महीनों का समय लग जाता है।

पुलिस की 'प्रॉब्लम'

  • सभी सुरक्षा इंतजामों के बीच ही फंड एक बड़ी प्रैक्टिकल प्रॉब्‍लम है।
  • पुलिस के पास इंतजामों पर पैसा खर्च करने की एक सीमा है।
  • पुलिस की ओर से निजी कंपनियों और अपार्टमेंट्स मालिकों से अनुरोध किया गया है कि वह सीसीटीवी इंस्‍टॉल करे।
  • इन सीसीटीवी की फुटेज की जांच पुलिस की ओर से ही होगी।
  • पुलिस की ओर से डायरेक्टिव्‍स तो जारी कर दिए गए हैं लेकिन अभी तक किसी की ओर से जवाब नहीं आया है।
  • देश के बड़े शहरों के पास कम से कम से 7000 सीसीटीवी हर समय मौजूद रहने चाहिए।

मीडिया के पास जानकारियां

  • ओबामा की यात्रा से जुड़ी हर जानकारी मीडिया में आ रही है।
  • हर मिनट टेलीविजन पर उनकी सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां टेलीकास्‍ट हो रही हैं।
  • एक ऑफिसर की मानें तो टीवी चैनल्‍स इस पूरे मुद्दे को अजीब सी सनसनी बनाकर पेश कर रहे हैं।
  • हकीकत यह है कि 10 में से 9 बार सुरक्षा के बारे में सही जानकारी दी नहीं जाती है।
  • आतंकी संगठनों को गुमराह करने के लिए कई बार मीडिया को गलत जानकारियां दी जा रही है।
  • सुरक्षा एजेंसियों ने इसे अपनी एक रणनीति के तौर पर अपनाया हुआ है।
Comments
English summary
40 terror attacks alerts have been issued till now ahead of Barack Obama visit. The sheer number of alerts that are being issued everyday has worried the citizens no end and has caused a sense of panic.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X