क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्मू कश्मीर: कठुआ से 40 किलो RDX बरामद, सेना ने इलाके को घेरा

Google Oneindia News

कठुआ। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले से सोमवार को सुरक्षाबलों ने 40 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। दरअसल राज्य धारा 370 खत्म किए जाने के बाद सुरक्षाबल राज्य में शांति बहाल करने के लिए हर संभव कोशिशे कर रहे हैं। इसी दौरान सोमवार को सुरक्षाबलों ने जिले के बिलावर इलाके से 40 किलो आरडीएक्स बरामद किया है। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

40 kg RDX recovered in Jammu and Kashmirs Kathua

सांबा और कठुआ जिले के सैन्य क्षेत्रों पर आतंकी हमले की आशंका के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार आतंकियों की ओर से सांबा और कठुआ जिले के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की योजना बनाने के इनपुट मिले हैं। सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट में खास तौर पर सैन्य क्षेत्रों को निशाना बनाए जाने की बात कही गई है। जिसके बाद सेना ने इलाके एक घर पर रेड मारी थी।

इसी रेड के दौरान सुरक्षाबलों को ये विस्फोटक सामाग्री मिली है। बताया जा रहा है कि कुछ और भी घरों में रेड मारी गई है। अभी अधिकारिक रूप से इस पूरी घटना पर कोई बयान सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि सेना ने इलाके की सर्च के लिए घेर लिया है। दोनों ही जिले भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हुए हैं। इन जिलों में सेना के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे से सटे हुए हैं।

वहीं अन्य सुरक्षा बलों के मुख्यालय व शिविर भी हाईवे किनारे हैं। इन तमाम पहलुओं को देखते हुए सैन्य व सुरक्षा बलों के शिविरों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। अब इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने से सुरक्षाबल और अधिक अलर्ट हो गए हैं। इस बरामदगी से आतंक की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। सुरक्षा बलों के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

बिपिन रावत का बड़ा बयान, कहा-बालाकोट आतंकी शिविर फिर से सक्रिय, 500 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक मेंबिपिन रावत का बड़ा बयान, कहा-बालाकोट आतंकी शिविर फिर से सक्रिय, 500 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में

Comments
English summary
40 kg RDX recovered in Jammu and Kashmir's Kathua
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X