क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रात गुजार चुके शख्स ने थाने को दिए 4 स्टार, लिखा- यहां एक बार अवश्य जाएं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आपने गूगल पर रेस्टोरेंट, होटल या किसी स्थान पर जाने से पहले उसकी रेटिंग तो जरूर चेक की होगी। अक्सर लोग रेटिंग के जरिए अपना अनुभव भी शेयर करते हैं ताकि दूसरे लोग वहां जाने से पहले उस स्थान के बारे में थोड़ा बहुत जान सकें। लेकिन हद तो तब हो गई जब एक शख्स ने तमिलनाडू के एक पुलिस स्टेशन को गूगल पर 4 स्टार की रेटिंग देकर अपना अनुभव शेयर किया। सोशल मीडिया पर उसका दिया हुआ रिव्यू अब काफी वायरल हो रहा है।

गूगल पर पुलिस स्टेशन को दिए 4 स्टार

गूगल पर पुलिस स्टेशन को दिए 4 स्टार

दरअसल, मामला तमिलनाडू में चेन्नई के थिरुमुल्लावियोल टी10 पुलिस स्टेशन का है जहां गिरफ्तार किए गए एक कैदी ने गूगल पर थाने को रेटिंग दिया है। लोगेश्वरन एस नाम के शख्स को थिरुमुल्लावियोल पुलिस ने रात में बिना कागजात के गाड़ी चलाने की जुर्म में गिरफ्तार किया था, उसे थिरुमुल्लावियोल टी10 पुलिस लेकर जाया गया जहां उसे कुछ देर लॉकअप में गुजारना पड़ा। हालांकि जुर्माना भरने के बाद पुलिस ने उसे उसी रात घर जाने दिया।

रिव्यू में लिखा- जीवन में एक बार जरूर जाएं

रिव्यू में लिखा- जीवन में एक बार जरूर जाएं

पुलिस स्टेशन की फैसिलिटी देखकर लोगेश्वरन एस इतना प्रभावित हुआ कि उसने गूगल पर ठीक उसी तरह थाने को रेटिंग दी जैसे कोई रेस्टोरेंट या होटल को देता है। थिरुमुल्लावियोल टी10 पुलिस स्टेशन को शख्स में 4 स्टार की रेटिंग दी साथ ही उसने लिखा कि, पुलिस स्टेशन साफ-सुथरा है और मेन रोड पर भी है, यहां का स्टाफ बहुत दयालु है और उन्होंने ने मुझे बिल्कुल परेशान नहीं किया। लोगेश्वरन ने आगे लिखा कि यहां मुझसे कोई रिश्वत नहीं मांगी गई, अपने जीवन में आपको एक बार यहां जरूर जाना चाहिए।

रातों-रात बढ़ी थाने की रेटिंग

रातों-रात बढ़ी थाने की रेटिंग

थिरुमुल्लावियोल टी10 पुलिस स्टेशन को दिया ये रिव्यू रातों-रात वायरल हो गया और अब अन्य लोग भी ऐसी ही रेटिंग दे रहे हैं। बता दें कि लोगेश्वरन के रिव्यू से पहले पुलिस स्टेशन की रेटिंग 3.7 थी जो 24 घंटे में बढ़कर 4.2 रेटिंग पर पहुंच गई है। रिव्यू वायरल होने के बाद लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और पुलिस स्टेशन की तारीफ भी कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर थाने की रेटिंग का स्क्रीन शॉट शेयर किया है। रवि मंथा नाम के यूजर ने कैप्शन में लिखा कि होटल और रेस्टोरेंट तक तो ठीक है लेकिन लॉकअप का रिव्यू करना बड़ी सोच है।

यह भी पढ़ें: शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन के खिलाफ दायर याचिका खारिज, SC ने कहा- हमसे उम्मीद न करें

Comments
English summary
4 star viral review given to police station on google
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X