क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़: पुलिस ने मुठभेड़ में महिला कमांडर समेत 4 नक्सलियों को मार गिराया

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

रायपुर। नारायणपुर के जंगलों में रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को मार गिराया। इनमें एक महिला कमांडर भी शामिल थी। मौके से बड़ी तादाद में हथियार बरामद किए गए। मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। नारायणपुर में गुमियाबेड़ा के जंगलों में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और एसटीएफ की संयुक्त टीम भेजी गई। दोपहर करीब 2.30 बजे टीम पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक घंटे चली मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में दो एरिया कमिटी के कमांडर शामिल हैं।

छत्तीसगढ़: पुलिस ने मुठभेड़ में महिला कमांडर समेत 4 नक्सलियों को मार गिराया

पुलिस के मुताबिक, लगभग 12 किलोमीटर दूर गुमियाबेड़ा जंगल के पास घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस बल पर गोलीबारी की। दोनों ओर से लगभग एक घंटे तक गोलीबारी हुई, जिसमें एक महिला समेत चार नक्सली मारे गए। उन्होंने बताया कि सर्चिंग के दौरान घटनास्थल पर एक इंसास, एक 303 राइफल, एक 12 बोर बंदूक, एक भरमार बंदूक सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में एरिया कमिटी कमांडर सोमडू नेहलनार तथा मारी गई महिला नक्सली रति झारा कमिटी की कमांडर थी। नक्सलियों के शव नारायणपुर जिला मुख्यालय लाए जा रहे हैं।

मारे गए 4 नक्सलियों में 2 की पहचान कर ली गई है। महिला कमांडर की पहचान रत्ती और दूसरे की शिनाख्त सोमड़ू के तौर पर हुई। ये 20 से ज्यादा वारदातों में वांटेड थे। आपको बता दें कि प्रदेश और इससे सटे हुए हिस्सों में सुरक्षा बल नक्सलियों के सफाए का अभियान चला रहे हैं। पिछले एक साल के दौरान 74 महिला नक्सलियों समेत 200 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। सबसे ज्यादा नक्सली दंडकारण्य क्षेत्र में मारे गए हैं। यहां पर जवानों ने 150 नक्सलियों को ढेर किया। नक्सलियों ने खुद पिछले दिनों जगह-जगह पर्चा चस्पा करके यह बात स्वीकार की थी।

Comments
English summary
Four Naxals killed in an encounter with DRG in forests of Kokrajhar's Gumiyabeda, Chhattisgarh earlier today. 1 INSAS rifle, two 12 bore pistols, among other incriminating materials recovered from them.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X