क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सूरत से मुंबई जा रही स्‍पाइसजेट की फ्लाइट में 4 माह की बच्‍ची की मौत, मां को लगा बेटी सो रही

Google Oneindia News

मुंबई। सूरत से मुंबई जा रही स्‍पाइसजेट की फ्लाइट में एक दर्दनाक घटना हुई है। फ्लाइट में एक चार माह की बच्‍ची की मौत हो गई। जो बात सबसे ज्‍यादा दिल दुखाने वाली है वह है कि उसकी मां को इस बात का पता ही नहीं चला और वह यही सोचती रही कि उसकी बेटी सो रही है। बच्‍ची का नाम रिया था और वह अपनी मां प्रीति जिंदल और नाना-नानी के साथ फ्लाइट में थी। शुक्रवार को हुई इस घटना में पोस्‍टमार्टम के बाद ही पता लग सकेगा कि आखिर बच्‍ची की मौत क्‍यों हुई। उसके बॉडी टिश्‍यूज के सैंपल को जेजे हॉस्पिटल भेजा गया है जहां पर इसे टेस्‍ट किया जाएगा।

पूरी फ्लाइट में बच्‍ची बेहोश

पूरी फ्लाइट में बच्‍ची बेहोश

एयरलाइंस के सूत्रों की मानें बच्‍ची फ्लाइट में बेहोश हो गई होगी और उसकी फैमिली को इस बात का पता ही नहीं चला। मुंबई में फ्लाइट के लैंड करने के बाद बच्‍ची को एयरपोर्ट मेडिकल रूम ले जाया गया था। एक एयरपोर्ट अधिकारी की ओर से बताया गया कि बच्‍ची को सीपीआर यानी कार्डियोपलमोनरी रिससिटैशन दिया गया लेकिन बच्‍ची ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया और यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बच्‍ची को नानावती अस्‍पताल ले जाया गया था औरा यहां पर उसे भर्ती करने से पहले ही डेड डिक्‍लेयर कर दिया गया।

दूध पीने के बाद से सो गई थी बच्‍ची

दूध पीने के बाद से सो गई थी बच्‍ची

अस्‍पताल के अधिकारियों की ओर से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया गया है। फ्लाइट से जयपुर से मुंबई के लिए टेक ऑफ किया था और वाया सूरत इसे अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचना था। रिया की फैमिली सूरत से चढ़ी थी। मां की तरफ से डॉक्‍टरों को जानकारी दी गई कि उन्‍होंने सुबह 5:30 बजे बच्‍ची को दूध पिलाया था। इसके बाद वह सो गई। फ्लाइट में परिवार की तरफ से बच्‍ची में कोई भी मूवमेंट नहीं देखा गया। लेकिन किसी ने क्रू को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी क्‍योंकि सब यही सोचते रहे कि वह सो रही होगी।

लैंडिंग के बाद मां ने नोटिस की बच्‍ची की हालत

लैंडिंग के बाद मां ने नोटिस की बच्‍ची की हालत

जैसे ही एयरक्राफ्ट मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद आगे बढ़ा, परिवार ने महससू किया बच्‍ची अभी तक कोई हरकत नहीं कर रही है। इसके बाद उन्‍होंने क्रू को जानकारी दी। क्रू ने जानकारी मिलने के बाद मेडिकल सहायता के लिए अनुरोध किया। स्‍पाइसजेट प्रवक्‍ता की ओर से बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है, 'लैंडिंग के बाद पैसेंजर ने क्रू को बताया कि उनकी बच्‍ची बेहोश है। एटीसी को इस बारे में जानकारी दी गई और एयरक्राफ्ट जब पार्किंग की तरफ जा रहा था उसी समय मेडिकल सहायता के लिए अनुरोध किया गया। नवजात अपनी मां के साथ उतर गई और फिर उसे अस्‍पताल ले जाया गया।'

डॉक्‍टर्स मौत की वजहों से अनजान

डॉक्‍टर्स मौत की वजहों से अनजान

सूत्रों ने बताया है कि बच्‍ची को पोस्‍टमार्टम के लिए डॉक्‍टर आरएन कूपर म्‍यूनिसिपल जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया था। यहां पर डॉक्‍टर्स यह पता नहीं लगा सके उसकी मौत क्‍यों हुई। इसके बाद सैंपल्‍स को आगे की जांच के लिए जेजे हॉस्पिटल भेजा गया है।

Comments
English summary
4 months old baby dies aboard flight from Surat to Mumbai and family realised she is sleeping.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X