क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भीख मांगने वाली महिला के पास थे 4 फ्लैट और सोने के गहने, लालची बहू ने फोन के चार्जर से की हत्या

Google Oneindia News

मुबंई। कोरोना वायरस संकट के बीच भी हत्या और अन्य अपराध कम नहीं हुए हैं, ताजा मामला देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सामने आया है जहां एक लालची बहू ने चार फ्लैट पर हाथ साफ करने के लिए अपनी ही सास को मौत के घाट उतार दिया। हैरानी की बात यह है कि मृतक महिला ने भीख मांगकर मुंबई के पॉश इलाकों में चार फ्लैट खरीदे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले बहू ने अपनी 70 वर्षीय सास को क्रिकेट के बल्ले से मारकर अधमरा किया उसके बाद बाथरुम में गिरने का हवाला देकर अस्पताल में भर्ती कराया।

फ्लैट पर मालिकाना हक को लेकर होती थी लड़ाई

फ्लैट पर मालिकाना हक को लेकर होती थी लड़ाई

दरअसल, मामला मुंबई में चेंबूर की पेस्टम सागर कॉलोनी का है। मुबंई पुलिस के मुताबिक मृतक महिला चार फ्लैट की मलकिन थी जिसमें से कुछ को उनसे किराए पर चढ़ाया था तो कुछ को अपने बच्चों को रहने के लिए दिया था। 4 फ्लैट होने के बावजूद महिला भीख मांगकर अपना गुजारा करती थी। पुलिस ने बताया कि फ्लैट पर मालिकाना हक को लेकर 32 वर्षीय बहू की अपनी सास से कई बार बहस हो चुकी थी।

बाथरुम में गिरकर घायल होने का बनाया बहाना

बाथरुम में गिरकर घायल होने का बनाया बहाना

एक दिन झगड़ा होने पर बहू ने अपनी सास को पहले क्रिकेट बैट से बुरी तरह पीटा और फिर मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर उन्हें मार दिया। 70 साल की मृतक महिला की पहचान संजना पाटिल के रूप में हुई है। गत सोमवार को मृतक महिला के परिवार वालों ने बाथरुम में गिरकर घायल होने का हवाला देते हुए संजना पाटिल को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

शरीर पर थे 14 चोट के निशान

शरीर पर थे 14 चोट के निशान

हालांकि संजना पाटिल के शरीर पर 14 चोट के निशान और उनके गले पर दबाव के निशान को देखते हुए अस्पताल वालों को शक हुआ जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान जांच अधिकारियों के सामने बहू ने अपना मुंह नहीं खोला लेकिन उसकी बेटी ने बताया कि सुबह मां और दादी के बीच लड़ाई हुई थी।

भीख मांगती थी बुजुर्ग महिला

भीख मांगती थी बुजुर्ग महिला

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्ग महिला भीख मांगती थी और अपने पैसे घर में कहीं भी छिपा देती थी। इसके बाद वह जब बहू से पूछती तो दोनों में बहुत लड़ाई होती। अधिकारियों को आरोपी बहू के पास से मृतका संजना के सोने के गहने भी मिले हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक संजना के पति कुछ साल पहली ही गुजर गए थे, दोनों के कोई संतान नहीं थी इसलिए संजना ने अपने पति के भाई के बेटे दिनेश को गोद लिया था।

दो चेम्बूर में और दो वर्ली में हैं फ्लैट

दो चेम्बूर में और दो वर्ली में हैं फ्लैट

संजना पाटिल के पार 4 फ्लैट थे जिनमें से दो चेम्बूर में और दो वर्ली में स्थित हैं। उन्होंने अपने तीन फ्लैट को किराए पर दिया था और एक फ्लैट में बहू-बेटे के साथ रहती थीं। किराए पर दिए हुए फ्लैटों से पैसे आते रहते थे इसके बावजूद पीड़िता संजना शहर के घाटकोपर इलाके के एक जैन मंदिर के बाहर भीख मांगती थी। सोमवार की दोपहर 3 बजे संजना और उसकी बहू के बीच लड़ाई हुई।

क्रिकेट बैट से किया अधमरा फिर फोन के चार्जर से की हत्या

क्रिकेट बैट से किया अधमरा फिर फोन के चार्जर से की हत्या

सास के साथ लड़ाई में बहू का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उनसे एक क्रिकेट बैट उठाया और अपनी 70 वर्षीय सास को बुरी तरह से पीट दिया। इस दौरान संजना की सांसे चल रही थीं लेकिन यह देख उसकी लालची बहू से रहा नहीं गया और उसने मोबाइल चार्जर की तार से अपनी सास का गला घोंट दिया लेकिन अंत में वह भी टूट गया। पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है मामले की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- मरीजों को एंबुलेंस में जानवरों की तरह भरा जा रहा

Comments
English summary
4 flat and gold ornaments owned by begging woman in Mumbai daughter-in-law murdered with phone charger
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X