दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित, कुछ दिनों पहले ही लगवाया था टीका
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बेकाबू होता जा रहा है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि इन सभी डॉक्टरों ने कोरोना का टीका लगवाया था। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक कोरोना के मरीजों का उपचार करते हुए 37 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं।

इन डॉक्टरों में से अधिकतर में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं। कुल 32 डॉक्टर क्वारंटीन हैं और बाकी पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि बीते एक सालों में सर गंगाराम अस्पताल ने कोरोना के इलाज में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है। गौरतलब है कि गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 7437 नए कोरोना मामले सामने आए, वहीं 24 लोगों की मौत हुई है और 3687 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 8 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। यह आदेश 30 अप्रैल तक लागू रहेगा।
रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने पर सुप्रीम कोर्ट में 26 अप्रैल को होगी सुनवाई
37 doctors of Delhi's Sir Gangaram Hospital test positive for COVID19: Hospital sources pic.twitter.com/65qcqPn43b
— ANI (@ANI) April 8, 2021