क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना से संक्रमित गंभीर लोगों के इलाज के लिए तबलीगी जमात के 350 सदस्य करेंगे प्लाज्मा डोनेट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलाने में दिल्ली के मरकज के तबलीगी जमात के लोगों की एक बड़ी भूमिका रही थी। हजारों जमात के लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद जमात के लोग लगातार निशाने पर थे। लेकिन अब जमात के वो लोग जो संक्रमण का इलाज कराकर ठीक हो चुके हैं, वो अन्य मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं। लोक नायक अस्पताल के बाद एम्स में ने भी प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल कोविड-19 के गंभीर मरीजों पर करने जा रहा है। तबलीगी जमात के 350 लोगों ने अपना प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला लिया है और सोमवार से यह शुरू हो गया है। यह सुल्तानपुरी और नरेला स्थित कोविड सेंटर में किया जा रहा है। अभी तक 25 लोग अपना डोनेशन कर चुके हैं।

Recommended Video

Positive Story : जमाती ने डोनेट किया Blood Plasma,Haryana AIIMS में भर्ती थे | वनइंडिया हिंदी
कौन कर सकता है डोनेशन

कौन कर सकता है डोनेशन

बता दें कि प्लाज्मा थेरेपी के जरिए उन कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों का इलाज किया जाएगा जिनकी हालत काफी गंभीर है। दरअसल कोरोना से संक्रमित जो मरीज ठीक हो चुके हैं, उनके शरीर में इस वायरस से लड़ने के एंटिबॉडी बन चुके हैं, इसी एंटीबॉडी का इस्तेमाल प्लाज्मा के जरिए दूसरे कोरोना से संक्रमित मरीज का इलाज किया जाता है। एम्स के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉक्टर डीके शर्मा ने बताया कि हमने कुछ लोगों के प्लाज्मा पहले डोनेशन के जरिए ले लिए हैं और इसका इस्तेमाल गंभीर कोरोना मरीज पर करेंगे। इसका इस्तेमाल जो मरीज आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत काफी गंभीर है उनपर इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

इन लोगों को दी जाती है प्लाज्मा थेरेपी

इन लोगों को दी जाती है प्लाज्मा थेरेपी

इस थेरेपी का इस्तेमाल उन लोगों पर किया जाएगा जिनका रेस्पिरेटरी रेट 30 (सामान्य स्तर 20) से अधिक है, उनके में ऑक्सीजन का सैच्युरेशन 90 फीसदी (सामान्य स्तर 95-100) से कम है, या फिर उन लोगों में इस थेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है जिनके फेफड़ो में पस है। एम्स के ट्रामा सेंटर के प्राइवेट वार्ड में भर्ती हैं। जबकि एम्स झज्जर में उन लोगों को भर्ती किया गया है जिनकी हालत काफी गंभीर है। बता दें कि लोक नायक अस्पताल में अभी तक छह लोगों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से किया गया है।

दिल्ली में 54 की मौत

दिल्ली में 54 की मौत

बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2918 हो गई है, जबकि 54 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 29435 पहुंच गई है। अभी तक देश में कोरोना वायरस से 934 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में इस संक्रमण के मामले 30 लाख को भी पार कर गए हैं, जबकि अबतक 2.11 लाख लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है।

 इसे भी पढ़ें- कोविड-19: देश में 24 घंटों के भीतर 62 की मौत, 1543 नए केस, कुल मामले 29 हजार के पार इसे भी पढ़ें- कोविड-19: देश में 24 घंटों के भीतर 62 की मौत, 1543 नए केस, कुल मामले 29 हजार के पार

Comments
English summary
350 Tablighi Jamaat members bigin to donate plasma to cure severe coronavirus patients.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X