क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
पश्चिम बंगाल में NIA ने एक 32 वर्षीय अल-कायदा साजिशकर्ता को किया गया अरेस्ट
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में एक 32 वर्षीय अल-कायदा साजिशकर्ता को केरल के अल-कायदा मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। यह मामला उन आतंकवादियों के एक समूह से संबंधित है जो भारत में विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। ये जानकारी सोमवार को एनआईए ने दी। ये साजिशकर्ता बड़ी आतंकी घटना की साजिश रच रहा था।

बता दें इससे पहले 19 सितंबर को भी केरल और पश्चिम बंगाल से अलकायदा के कई आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। इन आतंकियों की अपने अन्य सहयोगियों के लिए भारत में निर्मित विस्फोटक के साथ ही अन्य हथियार
डिलीवरी के लिए जम्मू-कश्मीर जाने की योजना थी।.एनआईए अधिकारियों के अनुसार सितंबर माह में इन आ तंकिया को पाकिस्तान स्थित उनके हैंडलर से आदेश प्राप्त हो रहे थे।