क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

3060 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अब तक कितने लोगों ने किया सफर? केंद्र ने बताया

3060 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अब तक कितने लोगों ने किया सफर?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है। भारतीय रेल द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाए जाने के बाद से मजदूरों को अपने-अपने घर पहुंचने में आसानी हुई है, लेकिन इस बीच कई ऐसे भी लोग है जो आज भी सड़कों पर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल रहे हैं। सोमवार को भारत सरकार ने बताया कि 25 मई, 2020 तक देश भर के विभिन्न राज्यों से कुल 3060 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है। इन ट्रेनों से लाखों लोग अपने घरों तक पहुंच चुके हैं।

3060 laborers special trains are engaged in service more than 40 lakh passengers reached the destination

गौरतलब है कि 25 मार्च, 2020 से देशबंदी होने के बाद लाखों की संख्या में मजदूरों ने अपने गृह राज्य की ओर पलायन किया। कोरोना संकट के समय में प्रवासी संकट से निपटने केंद्र सरकार के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा था। ऐसे प्रवासियों की मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने कई राज्यों में स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलाने का फैसला किया जो सिर्फ जरूरतमंद लोगों के लिए ही परिचालन में लाई गई थी। हालांकि अब ट्रेनों को लेकर भारतीय रेल मंत्रालय और राज्यों के बीच राजनीति भी शुरू हो गई है।

इस बीच रविवार को भारत सरकार ने बताया कि 25 मई, 2020 तक (10:00 बजे तक) देश भर के विभिन्न राज्यों से कुल 3060 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है। इन श्रमिक विशेष ट्रेनों द्वारा 40 लाख से अधिक यात्री अपने गंतव्य तक पहुँच चुके हैं। इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों ने देश भर के विभिन्न राज्यों में लोगों को पहुंचाया है। शीर्ष पांच राज्य जहां अधिकतम ट्रेनें टर्मिनेट हुई हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश (1245 ट्रेनें), बिहार (846 ट्रेनें), झारखंड (123 ट्रेनें), मध्य प्रदेश (112 ट्रेनें), ओडिशा (73 ट्रेनें) शामिल हैं। केंद्र ने आगे कहा, ये 3060 ट्रेन विभिन्न राज्यों से चली थी। शीर्ष 5 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश जहां से अधिकतम ट्रेनें चली हैं, उनमें गुजरात (853 ट्रेनें), महाराष्ट्र (550 ट्रेनें), पंजाब (333 ट्रेनें), उत्तर प्रदेश (221 ट्रेनें), दिल्ली (181 ट्रेनें) शामिल हैं।

रेल कर्मचारियों के कोरोनावायरस पॉजिटिव मिलने से हड़कंप
रविवार को रेलवे बोर्ड के कुछ अधिकारियों द्वारा COVID19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने एलर्ट होकर रेलवे मंत्रालय ने भवन के कीटाणुशोधन का पूरा होने तक रेल भवन को बंद करने की घोषणा की है। मंत्रालय के मुताबिक आगामी 26 और 27 मई को रेल भवन के सभी कार्यालयों को बंद रहेंगे। यही नहीं, रेल भवन की चौथी मंजिल पर स्थित कार्यालय भी कीटाणुशोधन के लिए 29 मई तक पूरी तरह से बंद रहेगा। दो सप्ताह में रेल भवन में कोविड-19 पॉजिटिव का पांचवां मामला है।

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट में एक अच्‍छी खबर: ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन फिटनेस सर्टिफिकेट को लेकर सरकार ने दी ये राहत

Comments
English summary
3060 laborers special trains are engaged in service more than 40 lakh passengers reached the destination
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X