क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना: देश के 30 राज्यों में लॉकडाउन, संक्रमितों का आंकड़ा 471 पहुंचा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी से 9 लोगों की मौत के बाद 30 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 548 जिलों में सोमवार की शाम पूरी तरह लॉकडाउन की घोषणा की गई। अकेले सोमवार को 95 नए कोरोना पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई जो एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। सोमवार की रात तक इस वायरस से कुल 471 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, पुडुचेरी में 31 मार्च तक कर्फ्यू लागू हो गया है।

30 states/UTs announce complete lockdown prevent spread of Coronavirus Pandemic

वायरस के फैलाव में तेजी को देखते हुए राज्य सरकारों ने अतिरिक्त कदम उठाने का फैसला किया है। जिसके बाद चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, जम्मू कश्मीर, नागालैंड, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, लद्दाख, झारखंड, अरूणाचल प्रदेश, बिहार, त्रिपुरा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, तमिलनाडु, केरल, हरियाणा, दमन दीव और दादर नगर हवेली, पुडुचेरी, अंडमान निकोबार, गुजरात, कर्नाटक और असम को को मिलाकर देशभर के 30 राज्यों के 577 जिले लॉकडाउन हो चुके हैं।

30 states/UTs announce complete lockdown prevent spread of Coronavirus Pandemic

इसके अलावा तीन राज्य ऐसे हैं जिनमें कुछ जिलों में लॉकडाउन है। इन तीन राज्यों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और ओडिशा शामिल है। वहीं सिक्किम और मिजोरम में अभी तक किसी भी तरह का आदेश जारी नहीं किया गया। वहीं सोमवार (23 मार्च) को दो लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है, जिनमें एक पश्चिम बंगाल और एक हिमाचल प्रदेश से है। जैसे ही सभी बड़े राज्यों से इन्फेक्शन की रिपोर्ट आई, केन्द्र सरकार ने प्रतिबंधों को और कड़ा करते हुए घरेलू उड़ानों पर रोक लगा दी और नियम तोड़ने वालों को सख्त चेतावनी दी।

30 states/UTs announce complete lockdown prevent spread of Coronavirus Pandemic

देश में सबसे पहले पंजाब ने सोमवार को पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया और इससे केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि सोमवार की मध्य रात्रि से पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाया जाएगा क्योंकि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई 'अहम मोड़' पर पहुंच गई है। वहीं राजस्थान में संक्रमण के बढ़ते केस के चलते शनिवार को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया। दूसरे राज्यों से आने वाली बसों को रोक दिया गया है। राजस्थान के अंदर भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद है। जयपुर में मेट्रो को बंद कर दिया गया।

30 states/UTs announce complete lockdown prevent spread of Coronavirus Pandemic

Recommended Video

Coronavirus India Lockdown: 21 दिनों में क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद? जानें सबकुछ | वनइंडिया हिंदी

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए संक्रमण के प्रकोप से बचने के लिए राजधानी दिल्ली को 31 मार्च तक लॉकडाउन है। प्राइवेट बसें, टैक्सी, रिक्शा, ई-रिक्शा समेत सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद हैं। प्रशासन ने दिल्ली में लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को कर्फ्यू पास जारी किया जाएगा।

कोरोना: दिल्ली की सीमाएं सील, जरूरी सेवाओं के लिए मिलेगा 'कर्फ्यू पास'कोरोना: दिल्ली की सीमाएं सील, जरूरी सेवाओं के लिए मिलेगा 'कर्फ्यू पास'

Comments
English summary
30 states/UTs announce complete lockdown prevent spread of Coronavirus Pandemic
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X