क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल में 30 किलो गोल्ड की तस्करी मामले में UAE का आया बड़ा बयान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केरल में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 30 किलोग्राम गोल्ड की तस्करी मामले में प्रदेश की पिनारयी विजयन सरकार चौतरफा घिरी हुई है। विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है और इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। दरअसल रविवार को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क के अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया था। अहम बात यह है कि सोने से भरा हुआ यह बैग यूएई के वाणिज्य दूतावास के लिए आया था। यूएई दूतावास का नाम सामने आने के बाद अब इस मामले में यूएई दूतावास की ओर से भी बयान आया है।

Recommended Video

Kerala Gold Smuggling Case: मुश्किल में CM Pinarayi Vijayan, अधिकारियों पर गिरी गाज | वनइंडिया हिंदी
gold

यूएई के राजदूत ने कहा कि यूएई भारत के कस्टम अधिकारियों की इस मामले में पूरी तरह से मदद करने के लिए तैयार है। हम इस मामले की जांच पूरी तरह से सहयोग करेंगे और प्रशासन से अपील करते है कि जो भी इस गैर कानूनी काम में लिप्त है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यूएई के राजदूत ने कहा कि यूएई में भी प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है कि आखिर किसने यह कंसाइनमेंट यूएई के काउंसलेट के पते पर भेजा था। प्रशासन का यह मानना है कि दोषियों ने ना सिर्फ बड़ा अपराध किया है बल्कि भारत में यूएई के मिशन की छवि को भी धूमिल किया है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

वहीं इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ा है। उन्होंने कहा कि सभी एयरपोर्ट केंद्र सरकार के तहत आते हैं। राज्य सरकार इसमे कुछ नहीं कर सकती है। इसके लिए पूरी तरह से केंद्र सरकार जिम्मेदार है। आखिर तिरुवनंतपुरम गोल्ड स्मगलिंग का मामला कैसे राज्य सरकार से जुड़ा हो सकता है। यह पार्सल राज्य सरकार की किसी एजेंसी के लिए नहीं आया था, यह यूएई काउंसलेट के लिए आया था। अगर इसमे कोई लापरवाही हुई है तो इसके लिए राज्य सरकार कैसे जिम्मेदार है, राज्य सरकार की इसमे कोई भूमिका नहीं है।

इसे भी पढ़ें- केरल में 30 किलोग्राम गोल्ड तस्करी मामले में घिरे सीएम पी. विजयन, बड़े अधिकारियों पर गिरी गाजइसे भी पढ़ें- केरल में 30 किलोग्राम गोल्ड तस्करी मामले में घिरे सीएम पी. विजयन, बड़े अधिकारियों पर गिरी गाज

Comments
English summary
30 kg gold worth of 15 crore smuggling UAE extends its full cooperating in prob.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X