क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में 30 समूह कर रहे कोरोना वैक्सीन पर काम, 20 ग्रुप का काम प्रगति पर हैं: राघवन

भारत में 30 समूह कर रहे कोरोना वैक्सीन पर काम, 20 ग्रुप का काम प्रगति पर हैं: राघवन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्‍सीन की तैयार करने का काम तेजी से काम चल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, कोविड-19 के लिए संभावित 124 वैक्सीन हैं। जिनमें से 10 क्लिनिकल ट्रायल के स्तर पर हैं। जबकि भारत में 6 महीने में शुरू होने की उम्मीद है। वहीं गुरुवार को स्‍वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस से बचाव लिए वैक्सीन और दवाइयों को लेकर गुरुवार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।

Recommended Video

Coronavirus Vaccine बनाने में जुटे देश के 30 Groups, 20 ग्रुप का काम प्रगति पर | वनइंडिया हिंदी
veccin

जिसमें बताया गया कि अधिकतर वैक्सीन और दवाइयां हमारे देश में बनती हैं और दूसरे देशों में निर्यात की जाती हैं। प्रेस वार्ता में भारत सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर प्रोफेसर के विजय राघवन ने वैक्‍सीन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई कि इस समय देश में 30 समूह इस पर काम कर रहे हैं. इसमें बड़ी इंडस्ट्री के साथ ही व्यक्तिगत शिक्षाविद भी शामिल हैं। इसमें से 20 की गति काफी अच्छी है।

उन्‍होंने ये भी बताया कि वैक्‍सीन को तैयार करने की पूरी प्रक्रिया में 10-15 साल का समय लगता हैं और उसमें 2-3 मिलियन डॉलर का खर्च आता है। लेकिन इस कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते इसके लिए तैयार की जा रही वैक्‍सीन का काम 1 साल के अंदर पूरा करने की कोशिश की जा रही है, यहीं कारण हैं कि 2-3 बिलियन डॉलर का खर्च आ रहा है। प्रोफेसर राघवन ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें 5 काम करने आवश्‍यक हैं इसमें सफाई, सरफेस की सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग, ट्रैकिंग और टेस्टिंग शामिल हैं।

veccin

राघवन ने कहा वैक्सीन में हम टॉप क्लास हैं दुनिया में जो बच्चों को स्टैंटर्ड तीन वैक्सीन लगती हैं उनमें से दो भारत में बनती हैं। उन्होंने कहा कि अधिकतर वैक्सीन और दवाइयां हमारे देश में बनती हैं और दूसरे देशों में जाती हैं। इस बीमारी में हर किसी तक वैक्सीन पहुंचना बड़ी चुनौती है। वैक्सीन आने के बाद किसी स्विच के जरिए ये एक बार में सबके पास नहीं पहुंच सकती। मालूम हो कि दुनिया भर में इस समय दुनिया में 100 से ज्यादा वैक्सीन पर काम चल रहा है।

corona

वहीं प्रोफेसर राघवनन ने कोरोना संबंधी दवाओं के लिए कहा कि दवाएं केमिकली तौर पर काम करती हैं और ऐसी दवा बनाना जो सिर्फ वायरस को नष्ट करे और शरीर को नुकसान न पहुंचाए तो ये वैज्ञानिकों के लिए बड़ा ही मुश्किल काम है ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए दवा बनाना एक कड़ी चुनौती हैं इसलिए वैक्सीन की तरह दवा को तैयार करने में भी काफी समय लगता है। उन्‍होंने ये भी बात साक्षा की कि अब तक कई प्रयास असफल हो चुके हैं।

चीन कोरोना की वैक्सीन बनाने में हुआ सफल, मनुष्‍यों पर ट्रायल के आए बड़े पॉजिटिव रिजल्‍टचीन कोरोना की वैक्सीन बनाने में हुआ सफल, मनुष्‍यों पर ट्रायल के आए बड़े पॉजिटिव रिजल्‍ट

Comments
English summary
30 groups working on COVID-19 vaccine in the country, efforts of 20 groups better: Prof K. Vijay Raghava
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X