क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर संभालने के बाद जोधपुर भेजे गए BSF के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 30 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक सभी जवान दिल्ली में कानून और व्यवस्था का काम कर रहे थे, उन्हें बाद में जोधपुर शिफ्ट किया गया, जहां जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बता दें कि इससे पहले सोमवार को बीएसएफ मुख्यालय के पहले और दूसरे तल को सील कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक लोधी रोड पर सीजीओ कांप्लेक्स स्थित बीएसएफ मुख्यालय के दूसरे तल पर काम करने वाले एक हेड कांस्टेबल के तीन मई को कोरोना संक्रमित होने के बाद यह किया गया। बीएसएफ के 54 सैनिकों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर संभालने के बाद जोधपुर भेजे गए BSF के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव

इस बीच, कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कोलकाता पहुंची केंद्रीय टीम में बीएसएफ की एस्कॉर्ट टीम का हिस्सा रहे पांच और जवान मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सोमवार को बीएसएफ की एस्कॉर्ट टीम के एक चालक में कोरोना की पुष्टि हुई थी। मंगलवार देर शाम भी बीएसएफ के पांच और जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें एक और चालक शामिल हैं।

उल्‍लेखनीय है कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। covid19india.org के मुताबिक, कोरोना मरीजों की संख्या 49,522 हो गई है। रोजाना नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से कोरोना संकट के और गहराने के संकेत मिल रहे हैं। अभी देश में 33,516 एक्टिव केस है जबकि 14,305 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, राजस्थान की बात करें तो वहां आज 35 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,193 हो गई है। कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को एक और व्यक्ति की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 90 हो गई है। तेजी से फैल रहे इस वायरस ने देश की सीमाओं की रक्षा का दायित्व निभाने वाले बीएसएफ के सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया है। बुधवार को राज्य के जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

लॉकडाउन में मूवमेंट पास मिलने के बावजूद भी ऋषि कपूर के अंतिम संस्‍कार में क्‍यों नहीं पहुंच पाईं बेटी रिद्ध‍िमा, जानिए वजहलॉकडाउन में मूवमेंट पास मिलने के बावजूद भी ऋषि कपूर के अंतिम संस्‍कार में क्‍यों नहीं पहुंच पाईं बेटी रिद्ध‍िमा, जानिए वजह

Comments
English summary
30 BSF jawans who were performing law and order duty in Delhi, later shifted to Jodhpur tested Cornavirus positive.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X