क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दोस्त ने ही फिरौती के लिए किया अपहरण, पहले हत्या की और फिर परिजनों से मांगे 5 लाख रुपए

Google Oneindia News

गाजियाबाद। दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद के मसूरी इलाके में बीते दिनों मिले मानव कंकाल की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। गाजियाबाद के मसूरी इलाके में नहर के पास पुलिस को रविवार के दिन एक कंकाल मिला था। शुरू में पता नहीं चल पाया कि कंकाल किसका है, लेकिन बाद में पुलिस ने मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया। यह कंकाल एक महीने पहले लापता हुए आबिद का था। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों शाहत, नदीम और शोएब मृतक के दोस्त बताए जा रहे हैं। जिन्होंने पैसे के लालच में आकर आबिद का अपहरण किया और बाद में हत्या कर दी।

अपहऱण कर की हत्या

अपहऱण कर की हत्या

लापता युवक की मौत का राज फिरौती के लिए आई एक कॉल से खुला। मसूरी के मुगल गार्डन कॉलोनी में अपने दोस्त के साथ रहने वाला आबिद (23) बीते 15 सितंबर को संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गया था। शोएब अपने दोस्त आबिद(23) के साथ फेरी लगाकर कपड़े बेचता था। दोनों फेरी लगाने के लिए घर से एक-एक हफ्ते दूर रहते थे। आठ सितंबर को शोएब आबिद के घर आया और घूमने के बहाने वह उसे नाहल झाल के पास ले गया। यहां नदीम और शाहत के साथ उसे बंधक बना लिया। बंधक बनाने के दौरान आबिद ने अधिक विरोध किया, जिसके चलते आरोपितों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद मांग रहा था फिरौती

हत्या के बाद मांग रहा था फिरौती

उसके लापता होने के पांच दिन बाद अज्ञात व्यक्ति ने परिवार को कॉल कर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, लेकिन परिवार ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद शनिवार को एक बार फिर परिवार के लोगों के पास कॉल आई, जिसमें पांच लाख रुपये मांगे गए। इसके बाद परिवार ने मसूरी थाने में शिकायत की। पुलिस की तहकीकात के बाद मामला खुलकर सामने आया। तीनों आरोपियों पर गुमशुदगी के मुकदमे को अपहरण, हत्या साक्ष्य छुपाने की धाराओं में दर्ज कर लिया गया है।

नाहल के जंगलों से मृतक का कंकाल मिला

नाहल के जंगलों से मृतक का कंकाल मिला

नाहल के जंगलों से मृतक का कंकाल और आरोपितों की निशानदेही पर मृतक के कपड़े व मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आबिद की लाश को ठिकाने लगाने से पहले उसके टुकड़े भी किए गए थे। मसूरी की नहर के पास शव को फेंक दिया गया था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस को आबिद का कंकाल मिला। जिसे पुलिस ने पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया है।

<strong>न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे ऋषि कपूर की सामने आई पहली तस्वीर, प्रियंका-सोनाली आईं साथ में नजर</strong>न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे ऋषि कपूर की सामने आई पहली तस्वीर, प्रियंका-सोनाली आईं साथ में नजर

Comments
English summary
3 Men Kill Friend For Rs 5 Lakh Ransom And Hide His Body in Ghaziabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X