क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सूखाग्रस्‍त लातूर में पानी बर्बाद करने वाले 3 सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिला इंक्रीमेंट

Google Oneindia News

औरंगाबाद। सूखे की मार झेल रहे महाराष्‍ट्र के लातूर जिले में तीन सरकारी कर्मचारियों की सैलरी नहीं बढ़ाई गई है। इनमें एक क्‍लास वन अफसर भी शामिल हैं। इन तीनों कर्मचारियों पर सूखाग्रस्‍त क्षेत्र में पानी बर्बाद करने का अरोपी पाया गया है।

Three govt staffers waste 1.5 lakh litres of water in parched Latur, lose pay hike

आपको बता दें कि 21 अगस्त को लातूर नगर निगम के छह ओवरहेड टैंकों से लगभग 20 मिनट तक ओवरफ्लो होता रहा और इस दौरान 1.5 लाख लीटर पानी बर्बाद हो गया।

पानी भरने में बेटियां खर्च कर देती हैं 200 मिलियन घंटे या 22,800 साल पानी भरने में बेटियां खर्च कर देती हैं 200 मिलियन घंटे या 22,800 साल

इसके बाद कार्यवाहक नगर निगम प्रमुख और डीएम ने इस मामले की जांच की और आरोपी पाए जाने के बाद सजा के तौर पर इन तीनों कर्मचारियों की सैलरी इंक्रीमेंट रोक दी गई। तीनों कर्मचारी नगर निगम के सप्‍लाई विभाग में हैं। क्‍लास वन अफसर ने अपनी सफाई में कहा कि इस बर्बादी के लिए उसके दो अधीनस्‍थ जिम्‍मेदार हैं लेकिन डीएम पांडुरंग पोले ने तीनों को जिम्‍मेदार ठहराया।

यह सजा एक संकेत देगी

जिला प्रशासन के एक आला अधिकारी ने कहा कि बर्बाद हुए पानी से सैकड़ों लोगों की प्‍यास बुझ सकती थी। उन्‍होंने कहा कि यह कार्रवाई उन कर्मचारियों को कड़ा संकेत देगी जो पानी बर्बाद करते हैं। आपको बता दें कि छह महीने के इंतजार के बाद लातूर के निवासियों को अगस्‍त की शुरुआत में नलों के जरिए पानी मिलना शुरू हुआ था।

तब तक, रोज पश्चिमी महाराष्‍ट्र से 25 लाख लिटर पानी लेकर एक ट्रेन इस सूखाग्रस्‍त शहर आती थी। अब भी, हर 15 दिन में एक बार पानी से भरी ट्रेन यहां सप्‍लाई करती है। लातूर नगर निगम शहर को सप्‍लाई करने के लिए नागजरी और साई बैराज से पानी खींचता है, यही पानी छह ओवरहेड टैंकों में स्‍टोर किया जाता है।

English summary
Three government employees in Latur, including a Class I officer, have been denied a salary increment after they were found responsible for causing wastage of water in the parched city.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X