क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में तीन बहनों की भूख से मौत, केजरीवाल ने दिए न्यायिक जांच के आदेश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अक्सर देश के दूरदराज इलाकों से भूख के चलते मौत की खबरें आती रहती हैं, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में ऐसी घटना सामने आती है तो यह बेहद की डरा देने वाला मामला है। दिल्ली के मंडावली इलाके में 8 साल की शिखा, 4 साल की मानसी और 2 साल की पारुल की मंगलवार को की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीनों की मौत की वजह भूख बताई गई है। मंगलवार शाम इन तीनों बहनों को बेहोशी की हालात में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लाया गया जहां इनकी मौत हो गई। दिल्ली सरकार ने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच बैठा दी है।

 बच्चियों ने कई दिन से कुछ भी नहीं खाया था

बच्चियों ने कई दिन से कुछ भी नहीं खाया था

बुधवार शाम को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आईं। इसके मुताबिक, बच्चियों के पेट में खाना नहीं मिला। मौत की वजह कुपोषण या भूख हो सकती है। केजरीवाल सरकार ने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने पहले सामान्य मौत की बात कही थी, लेकिन बाद में दोबारा मेडिकल जांच कराई। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि बच्चियों ने कई दिन से कुछ भी नहीं खाया था। बताया जा रहा है कि, आठ दिन से बच्चों ने कुछ नहीं खाया था।

पिता कई दिन से लापता

पिता कई दिन से लापता

बच्चियों का पिता मजदूरी करता है, जो लापता है। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार को काम की तलाश में घर से निकला था। घर के बाहर बैठी बहनों की हालत ठीक नहीं थी। पड़ोसियों ने उन्हें पानी पिलाया तो अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद मां ने पड़ोसियों की मदद से बच्चियों को जीटीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों मृत बच्चियों का मां मानसिक बीमार बताई जा रही है।

दो के घर में रह रहा था मंगल का परिवार

दो के घर में रह रहा था मंगल का परिवार

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मूलरूप से पीड़ित परिवार मंडावली गांव स्थित इकबाल का गैराज मदरसे वाली गली में रहती था। परिवार में पिता मंगल, मां वीना के अलावा अन्य सदस्य हैं। मंगल किराए पर रिक्शा लेकर चलाता था। कुछ दिन पहले उसका रिक्शा किसी ने छीन लिया था तब से मंगल बेरोजगार था। पैसा नही होने की वजह से मकान मालिक ने मंगल और उसके परिवार को घर से निकाल दिया था। तीन दिन पहले ही वह अपने परिवार के साथ अपने दोस्त नारायण के घर पर रहने आ गया था।

English summary
3 minor girls of a family due to starvation in Delhi's Mandawali Delhi government orders magisterial inquiry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X