क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ड्रोन उड़ाकर कोलकाता के विक्‍टोरिया मेमोरियल की फोटो ले रहे तीन चीनी नागरिक गिरफ्तार

Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल का सबसे हाई सिक्‍योरिटी जोन माने जाने वाले विक्‍टोरिया मेमोरियल की ड्रोन उड़ाकर तस्‍वीरें ले रहे 2 महिलाओं समेत तीन चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां 25 मार्च तक के लिए उन्‍हें हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम ड्यूटी पर तैनात सीआइएसएफ जवानों की नजर आसमान पर उड़ रहे एक ड्रोन पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। इसके बाद ड्रोन उड़ाने वाले व्यक्ति की तलाश शुरु की गई तो फोर्ट विलियम इलाके में तीन चीनी नागरिकों पर संदेह हुआ।

ड्रोन उड़ाकर कोलकाता के विक्‍टोरिया मेमोरियल की फोटो ले रहे तीन चीनी नागरिक गिरफ्तार

इनमें से एक के हाथ में रिमोट था। सीआइएसएफ ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो पता चला की वे विक्टोरिया मेमोरियल की तस्वीरें ले रहे थे। ड्रोन को भी कब्जे में ले लिया गया। इसके बाद तीनों को हेस्टिंग थाने के सुपुर्द कर दिया गया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम लियु झिंउओई (पुरुष) तथा शी झेंग और झिंगवांग शियांग (दोनों महिलाएं) बताया। पता चला की तीनों चीनी नागरिक शुक्रवार देर रात मलेशिया के कुआलालंपुर से कोलकाता पहुंचे थे।

Read Also- पोर्न स्‍टार मिया खलीफा ने की सगाई, जानिए कौन हैं उनके मंगेतर?Read Also- पोर्न स्‍टार मिया खलीफा ने की सगाई, जानिए कौन हैं उनके मंगेतर?

रविवार सुबह पुलिस ने तीनों आरोपितों को बैंकशाल अदालत में पेश किया। लियु झिंउओई नामक व्यक्ति ने कोर्ट को बताया कि वह एक पर्यटक है। वह इंडोनेशिया समेत कई देशों में भी ड्रोन उड़ाकर तस्वीरें ले चुका है। लेकिन कोलकाता में पुलिस की अनुमति के बिना ड्रोन के जरिए फोटो नहीं लिया जा सकता इसकी जानकारी उसको नहीं थी। आरोप लगाया कि पुलिस ने सतर्क किए बिना उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उसने इस मामले में अदालत से क्षमा भी मांगी। इसके बाद कोर्ट ने तीनों आरोपितों को 25 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। पुलवामा हमले के बाद से ही सतर्क पुलिस ने ड्रोन मामले की जांच शुरू कर दी है।

English summary
Three Chinese Arrested For Flying Drone Over Kolkata's Victoria Memorial.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X