क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KBC 12 में दूसरी करोड़पति बनने वाली IPS मोहिता शर्मा से पूछे गए ये प्रश्‍न, क्‍या आपको जवाब मालूम हैं ?

KBC12 में दूसरी करोड़पति बनने वाली IPS मोहिता शर्मा से पूछे गए ये प्रश्‍न, क्‍या आपको जवाब मालूम हैं?

Google Oneindia News

मुंबई। सोनी टीवी पर प्रसारित हो क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 12 को इसी सप्‍ताह में उसकी दूसरी करोड़पति मिलने जा रही है। केबीसी की दूसरी करोड़पति भी महिला ही है। सोनी टीवी के द्वारा जारी किए गए प्रोमो के अनुसार अगली करोड़पति भी महिला होगी। ये महिला कोई आम महिला नहीं बल्किआईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा होंगी। खैर मोहिता शर्मा से पहले हॉट सीट पर प्रतियोगी राजस्थान के मोहित कुमार जायसवाल थे। जब तक वह 10 वें सवाल पर पहुंचे तभी उन्‍हें अपनी सारी लाइफलाइन समाप्‍त कर ली। वह 11 वें सवाल का गलत जवाब देने के बाद गेम हार गए। उनके बाद, IPS अधिकारी मोहिता शर्मा ने फास्टेस्ट फिंगर राउंड जीता और हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई। उसने बिना किसी जीवनरेखा का उपयोग किए पहले आठ सवालों के जवाब दिए।

जानें कौन हैं मोहिता

जानें कौन हैं मोहिता

मोहिता शर्मा कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं और वर्तमान में जम्मू कश्मीर कैडर में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में बारी ब्राह्मण (सांबा) में तैनात हैं। उन्होंने एक आईएफएस से शादी की है और मोहिता ने अपने शो में आने के लिए अपने पति को प्रोत्‍साहित करने का श्रेय दिया।

कौन हैं IPS मोहिता शर्मा, जो KBC की बनीं दूसरी करोड़पतिकौन हैं IPS मोहिता शर्मा, जो KBC की बनीं दूसरी करोड़पति

मोहिता शर्मा से पूछे गए सवाल क्या थे?

मोहिता शर्मा से पूछे गए सवाल क्या थे?

1-प्रश्न: नई दिल्ली में राजपथ के दोनों ओर सचिवालय भवन के दो ब्लॉकों के नाम क्या हैं?

विकल्प थे राइट और लेफ्ट ब्लॉक, ईस्ट और वेस्ट ब्लॉक, नॉर्थ और साउथ ब्लॉक और अप और डाउन ब्लॉक।

सही उत्तर था: उत्तर और दक्षिण ब्लॉक

2- प्रश्न: बागान ऑयल फील्‍ड किस राज्य में स्थित है?

विकल्प थे पश्चिम बंगाल, असम, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक।

सही उत्तर था: असम


3- प्रश्न: इस जानवर की नस्ल की पहचान करें

विकल्प बुलडॉग, बीगल, पग और सेंट बर्नार्ड थे।
सही उत्तर था: बुलडॉग

4- प्रश्न: इनमें से किस खेल में "ऑफ" या "ऑफसाइड" शब्द लागू नहीं होता है?

विकल्प थे क्रिकेट, फुटबॉल, आइस हॉकी और बैडमिंटन

सही उत्तर था: बैडमिंटन

5- प्रश्न: "शुभ मंगल सावधान" फिल्म के शीर्षक में कौन-सा शब्द जोड़ा गया है?

विकल्प थे आदा, अति, बाधा, और ज्‍यादा

सही उत्तर था: ज्‍यादा


7 प्रश्न: अमीर खुसरो ने अपने जीवनकाल में किस शासक के शासनकाल में गवाह नहीं बने?

विकल्प थे अलाउद्दीन खिलजी, ग़यासुद्दीन तुगलक, ग़यासुद्दीन बलदान और क़ुतुब उद-दीन ऐबक।

सही उत्तर था: कुतुब उद-दीन ऐबक
इस प्रश्‍न के जवाब के लिए मोहिता ने एक लाइफलाइन का इस्‍तेमाल किया था।

अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाबअमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

क्या मोहिता शर्मा दे पाएगी 7 करोड़ के सवाल का जवाब

क्या मोहिता शर्मा दे पाएगी 7 करोड़ के सवाल का जवाब

सोनी टीवी ने इससे पहले पहला प्रोमो जारी किया था जिसमें मोहिता ने 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि जीती थी। वीडियो में, अमिताभ बच्चन को एक करोड़ रुपये के प्रश्न के दृष्टिकोण के रूप में प्रतियोगी से सावधानी बरतने के लिए कहा गया। प्रोमो ने तब मोहिता को 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट के लिए 16 वें सवाल की ओर दिखाया। आज रात केबीसी 12 के एपिसोड में, IPS अधिकारी को 7 करोड़ रुपये के सवाल का सामना करते हुए देखा जाएगा। मोहिता शर्मा सीजन 12 की दूसरी करोडपति हैं।

PS ऑफिसर मोहिता शर्मा बनेगी KBC-12 की अगली करोड़पति, क्या दे पाएंगी 7 करोड़ के सवाल का जवाब?PS ऑफिसर मोहिता शर्मा बनेगी KBC-12 की अगली करोड़पति, क्या दे पाएंगी 7 करोड़ के सवाल का जवाब?

Comments
English summary
2nd crorepati of KBC 12 Mohita Sharma answered these questions. do you know the answer?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X