क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#2GVerdict:बीजेपी की सबसे बड़ी मुश्किल, अस्‍त चल रहा मोदी का बुध, राहुल गांधी के सितारे बेहद शुभ

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। गुजरात चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले पंजाब निकाय चुनावों में कांग्रेस की बड़ी जीत। उसके बाद गुजरात में बीजेपी को 99 सीटों से संतोष करना पड़ा। फिर राजस्‍थान निकाय चुनावों में कांग्रेस का बीजेपी को पटखनी देना मतलब चारों तरफ से बुरी खबर। जैसा कि सब जानते हैं कि बीजेपी इस समय पूरी तरह से एक ही चेहरे के सहारे है और वो चेहरा है पीएम नरेंद्र मोदी का। तो क्‍या पीएम मोदी का समय ठीक नहीं चल रहा है? इस समय कैसी है पीएम मोदी के ग्रहों की दशा और दिशा और क्‍या कहते हैं उनके विरोधी राहुल गांधी के सितारे? आइए बताते हैं आपको ज्‍योतिष की नजर से राजनीति के मौजूदा दौर की पूरी कहानी।

अस्‍त चल रहा है पीएम मोदी का बुध और वक्री भी है

अस्‍त चल रहा है पीएम मोदी का बुध और वक्री भी है

मोदी का जन्म 17 सितम्बर सन् 1950 को सुबह 11 बजे गुजरात में हुआ था। वर्तमान में आपकी कुण्डली में चन्द्रमा की महादशा में बुध का अन्तर और बुध का ही प्रत्यन्तर चल रहा है। आपकी पत्री में बुध अष्टमेश और लाभेश होकर लाभ भाव में बैठा है। वैसे तो बुध की यह स्थिति शुभ मानी जाती है किन्तु बुध वक्री है और अस्त भी है।

शून्‍य के बराबर मिलेगा फल

शून्‍य के बराबर मिलेगा फल

ज्योतिष गणना के मुताबिक, पीएम मोदी की कुंडली में बुध वक्री है और अस्त भी है और जब कोई ग्रह अस्त होता है तो उसका फल शून्य के बराबर होता है। जिस कारण बुध अपना अच्छा फल देने में सक्षम नहीं है। बुध युवाओं और व्यापारियों का कारक है। इसलिए खासकर इस चुनाव में युवाओं और व्यापारियों का सपोर्ट भाजपा को न के बराबर रहेगा। यही कारण रहा कि गुजरात चुनाव में मोदी का जादू लहर में तब्‍दील नहीं हो सका और बीजेपी 99 सीटों तक सिमट गई।

राहुल गांधी की कुंडली में बन रहा शुभ संयोग

राहुल गांधी की कुंडली में बन रहा शुभ संयोग

कांग्रेस राहुल का जन्म 18 जून सन् 1970 को रात्रि 9 बजकर 52 मिनट पर दिल्ली में हुआ था। आपकी पत्री में चन्द्रमा की महादश और शनि का अन्तर चल रहा है। चन्द्रमा सप्तमेश होकर लाभ भाव में नीच अवस्था में बैठा है। सप्तम स्थान परिवर्तन का कारक होता है। ऐसा परिवर्तन जो लाभकारी हो। लग्नेश व द्वितीयेश होकर शनि नीच का होकर चतुर्थ स्थान में बैठा है। 26 अक्टूबर 2017 से 16 जनवरी 2018 तक आपकी पत्री में बुध का प्रत्यन्तर चलेगा। ज्योतिष गणना के मुताबिक राहुल की कुंडली में बुध षष्ठेश और भाग्येश होकर पंचम भाव में अपने मित्र की राशि में स्थिति है। यह एक शुभ योग है।

बुध अच्‍छी स्थिति में होने के कारण राहुल को गुजरात में मिला युवाओं का साथ

बुध अच्‍छी स्थिति में होने के कारण राहुल को गुजरात में मिला युवाओं का साथ

बुध युवाओं और व्यापारियों का कारक होता है। बुध की अच्छी स्थिति होने के कारण गुजरात चुनाव में युवाओं और व्यापारियों का कांग्रेस को काफी समर्थन मिला और वह 77 सीटें जीतने में कामयाब रही। इस परिणाम से राहुल गांधी का राजनीतिक बढ़ा है।

ये भी पढ़ें- क्या 2G घोटाला नहीं हुआ था? पढ़िए फैसले की 8 बड़ी बातेंये भी पढ़ें- क्या 2G घोटाला नहीं हुआ था? पढ़िए फैसले की 8 बड़ी बातें

English summary
2G Scam Verdict: astrological profile pm narendra modi and rahul gandhi, read here some astrology predictions
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X