क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2G घोटाले के बारे में एक नज़र में जानिए सबकुछ

Google Oneindia News
2g

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक 2जी स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत गुरुवार को पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी और कई अन्य पर फैसला सुनाते हुए सबको एक मामले में बरी कर दिया है। यूपीए सरकार के समय हुए 1.76 लाख करोड़ के इस घोटाले में विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओ पी सैनी सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज अलग-अलग मामलों में आज फैसला सुनाया। 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में सुनवाई छह साल पहले 2011 में शुरू हुई थी, जब अदालत ने 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए थे।

साल 2010 में सीएजी (महालेखाकार और नियंत्रक) की एक रिपोर्ट आई थी। इस रिपोर्ट में साल 2008 में बांटे गए स्पेक्ट्रम पर सवाल किए गए थे। रिपोर्ट में बताया गया था कि स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं की गई, बल्कि इसे कंपनियों को 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर बांटा गया था। इससे सरकार को एक लाख 76 हजार करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

2G केस के प्रमुख आरोपी थे

2G केस के प्रमुख आरोपी थे

  • ए राजा, पूर्व दूरसंचार मंत्री
  • सिद्धार्थ बेहुरा, पूर्व दूरसंचार सचिव
  • आरके चंदोलिया, आईईएस अधिकारी, दूरसंचार मंत्री के पीएस
  • शाहिद उस्मान बलवा, प्रबंध निदेशक, स्वान टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड, अब एटिसलाड डीबी टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड में
  • विनोद गोयनका, स्वान टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और डीबी रियल्टी के प्रबंध निदेशक
  • स्वान टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड
  • संजय चंद्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर, यूनिटेक लिमिटेड
  • यूनिटेक वायरलेस लिमिटेड (तमिलनाडु)
  • गौतम दोशी, समूह के प्रबंध निदेशक, रिलायंस एडीए समूह
  • सुरेंद्र पिपारा, समूह अध्यक्ष, रिलायंस एडीए समूह
  • हरि नायर, उपाध्यक्ष, रिलायंस एडीए समूह
  • रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड
  • असिफ बलवा, निदेशक, कुसेगांव फ्रूट एंड वेजटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड
  • राजीव अग्रवाल, निर्देशक कुसेगांव फ्रूट एंड वेजटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड
  • करीम मोरानी, ​​निदेशक, एमआईएस सिनेयुग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड
  • शरद कुमार, निदेशक / प्रवर्तक, कलैगनार टीवी प्राइवेट लिमिटेड
  • कनिमोझी करुणानिधि, निदेशक / प्रवर्तक, कलैगनार टीवी प्राइवेट लिमिटेड
  • रवि केंट रुइया, एस्सार ग्रुप के वाइस चेयरमैन
  • अंशुमान रुइया, प्रमोटर, एस्सार समूह
  • आईपी खेतान, प्रमोटर, खेतान समूह
  • किरण खेतान, पूर्व निदेशक, सांता ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड
  • विकास सराफ, निदेशक रणनीति, एस्सार
  • लूप टेलीकॉम लिमिटेड
  • लूप मोबाइल लिमिटेड
  • एस्सार टेलीहोल्डिंग लिमिटेड

इन पर हैं बड़े आरोप

इन पर हैं बड़े आरोप

कनिमोझी
इन्होंने अपने टीवी चैनल के लिए 200 करोड़ रुपयों की रिश्वत डीबी रियलटी के मालिक शाहिद बलवा से ली बदले में उनकी कंपनियों को ए राजा ने गलत ढंग से स्पेक्ट्रम दिलाया।डी

डी राजा
इन्होंने नियम कायदों को दरकिनार कर 2 जी स्पेक्ट्रम की नीलामी षडयंत्र पूर्वक की। इन्होंने 2008 में साल 2001 में तय की गई दरों पर स्पेक्ट्रम बेच दिया। इसके आलावा राजा पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अपनी पसंदीदा कंपनियों को पैसे लेकर गलत ढंग से स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया।

आर के चंदोलिया
राजा के पूर्व निजी सचिव पर आरोप है कि इन्होंने ए राजा के साथ मिलकर कुछ ऐसी निजी कंपनियों को लाभ दिलाने के लिए षडयंत्र किया जो इस लायक नहीं थीं।

शाहिद बलवा
स्वॉन टेलिकॉम के महाप्रबंधक बलवा ए राजा के कामों से लाभ उठाने वालों में प्रमुख हैं। सीबीआई का आरोप है कि बलवा की कंपनियों को जायज से कहीं कम दामों पर स्पेक्ट्रम आवंटित हुए।

संजय चंद्रा
यूनिटेक के प्रमोटर की कंपनी भी इस घोटाले में सीबीआई के अनुसार सबसे बड़े लाभार्थियों में से एक है। स्पेक्ट्रम लेने के बाद उनकी कंपनी ने स्पेक्ट्रम को विदेशी कंपनियों को ऊंचे दामों पर बेच दिया और मोटा मुनाफ़ा कमाया।

ये हैं गवाह

ये हैं गवाह

  • स्व. जीई वाहनवती, भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल
  • नृपेंद्र मिश्रा, पूर्व ट्राई के अध्यक्ष, अब प्रधान मंत्री के मुख्य सचिव थे
  • डी एस माथुर, पूर्व दूरसंचार विभाग के सचिव
  • टी के विश्वनाथन, कानून सचिव, कानून और न्याय मंत्रालय
  • डॉ डी सुब्बा राव, पूर्व राज्यपाल, भारतीय रिजर्व बैंक, पूर्व वित्त सचिव, भारत सरकार
  • अनिल डी अंबानी, अध्यक्ष, रिलायंस समूह और उनकी पत्नी टीना अंबानी
  • डीएमके नेता एम करुणानिधि की पत्नी दयालु करुणानिधि
  • नीरा राडिया, कॉर्पोरेट लॉबिस्ट

Comments
English summary
special Central Bureau of Investigation (CBI) court is likely to deliver its verdict on Thursday on alleged irregularities in the 2008 allocation of 2G telecom spectrum and licences
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X