क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली: केजरीवाल की मुफ्त बिजली स्कीम से लोगों को बंपर फायदा, 14 लाख परिवारों का बिल शून्य

Google Oneindia News

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सितंबर महीने के बिजली बिल में लोगों को बड़ी सौगात मिली है। केजरीवाल सरकार की मुफ्त बिजली स्कीम से लोगों को जमकर फायदा हो रहा है। बिजली कंपनियों ने सितंबर महीने के जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक दिल्ली के 28 फीसदी परिवारों को मुफ्त बिजली का फायदा मिला। दरअसल 1 अगस्त 2019 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली योजना को ऐलान किया था।

दिल्ली में 14 लाख परिवारों का बिजली बिल शून्य

दिल्ली में 14 लाख परिवारों का बिजली बिल शून्य

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कुल 52,27,857 घरेलू बिजली कनेक्शन या परिवार हैं। इनमें से 14,64,270 परिवारों का बिजली बिल शून्य आया है। सितंबर महीनों के आंकड़ों के मुताबिक बीएसईएस राजधानी के क्षेत्र में कुल 22,03,536 घरेलू कनेक्शन थे, जिसमें से 6,14,910 यानी 28 फीसदी परिवारों का बिल शून्य आया। वहीं अगर बीएसईएस यमुना की बात करें तो क्षेत्र में उनके कुल 13,05,137 घरेलू कनेक्शन थे जिसमें से 3,78,993 यानी 29 प्रतिशत परिवारों को मुफ्त बिजली का फायदा मिला। जबकि टाटा पावर के इलाके में कुल 17,19,184 घरेलू बिजली कनेक्शन थे, जिसमें से 4,70,367 यानी 27 फीसदी परिवारों को मुफ्त बिजली का फायदा मिला।

अक्टूबर में बिल में आएगी और कमी

अक्टूबर में बिल में आएगी और कमी

दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक सितंबर महीने में गर्मी और उमस ज्यादा थी, इसलिए लोगों ने ऐसी भा चलाया। इस वजह से केवल 28 फीसदी लोगों को ही मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिला। वहीं अक्टूबर महीने में मौसम में बदलाव आया है और ये कुछ ठंडा हुआ है। इसके चलते लोगों के बिजली खपत में और कमी आएगी। इसके बाद और ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

क्या है केजरीवाल की मुफ्त बिजली योजना

क्या है केजरीवाल की मुफ्त बिजली योजना

गौरतलब है कि एक अगस्त 2019 को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली योजना का ऐलान किया था। इसके तहत जो पहली बार महीने में दो सौ यूनिट से कम बिजली खर्च करेगा उसको एक रुपये देकर बिजली बिल नहीं चुकाना होगा, यानी उसके लिए बिजली मुफ़्त हो जाएगी। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ये केजरीवाल का वोटरों को लुभाने के लिए बड़ा कदम है।

ये भी पढ़ें- केजरीवाल का बड़ा ऐलान, अब किरायेदारों को भी मिलेगी 'सस्ती बिजली'

Comments
English summary
28 percent families using free electricity in delhi after kejriwal scheme
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X