क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

70वें गणतंत्र दिवस पर गूगल ने बनाया खास डूडल, दिखाई राजपथ की झलक

देश के 70वें गणतंत्र दिवस पर गूगन ने खास अंदाज में डूडल बनाकर देशवासियों को राजपथ की झलक दिखाई है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देशभर में मनाए जा रहे 70वें गणतंत्र दिवस के जश्न के बीच सर्च इंजन गूगल ने भी खास अंदाज में डूडल बनाकर देशवासियों को बधाई दी है। गूगल ने इंडिया रिपब्लिक डे शीर्षक के जरिए अपने डूडल में राजपथ की झलक दिखाई है। आपको बता दें कि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। गणतंत्र दिवस के मौके पर आज दिल्ली के राजपथ पर 90 मिनट की परेड होगी। 90 मिनट की परेड में अलग-अलग राज्यों और केंद्र सरकार के विभागों की कुल 22 झांकिया शामिल हैं। इस साल गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा शामिल हो रहे हैं।

google doodle

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट के अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर गणतंत्र दिवस समारोह और परेड की शुरुआत करेंगे। इससे पहले गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को संबोधित किया। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि हम सभी लोगों ने गणतंत्र की इस यात्रा में तेजी से कदम बढ़ाते हुए कई मुकाम छुए हैं। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक लक्ष्यों को लोकतांत्रिक माध्यमों से, समावेशी लक्ष्यों को समावेशी साधनों से, करुणा और संवेदना से जुड़े लक्ष्यों को करुणा और संवेदना के जरिए व संवैधानिक लक्ष्यों को संविधान सम्मत साधनों से प्राप्त करना ही हमारे गणतंत्र की मूल आस्था है।

14 शख्सियतों को पद्म भूषण सम्मान

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, संगीतकार-गायक भूपेन हजारिका और समाजसेवी नानाजी देशमुख को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की। इनके अलावा राष्ट्रपति भवन की तरफ से पद्म अवार्ड 2019 के नामों का भी ऐलान किया गया। इस साल 14 शख्सियतों को पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। जिनमें ISRO के वैज्ञानिक नांबी नारायणन, लोकसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर करिया मुंडा, अभिनेता मोहन लाल, पत्रकार कुलदीप नैयर, पर्वतारोही बेंछेंद्री पाल, लोकसभा सांसद हुकुमदेव नारायाण यादव का नाम शामिल है। वहीं, लोकगायिका तीजन बाई, इस्माइल उमर गुलेह, अनिल कुमार मणिभाई नाइक, बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे को पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा जाएगा।

ये भी पढ़ें- देश के 70वें गणतंत्र दिवस पर राजपथ से पल-पल का लाइव अपडेटये भी पढ़ें- देश के 70वें गणतंत्र दिवस पर राजपथ से पल-पल का लाइव अपडेट

Comments
English summary
26 January 2019: Google Doodle On 70th Republic Day Of India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X