क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

योगा पोज देने के चक्कर में 80 फुट की ऊंचाई से गिरी युवती, जानिए फिर क्या हुआ

Google Oneindia News

मैक्सिको। अकसर लोग अपनी खास तस्वीर खिंचाने के लिए ऐसे-ऐसे स्टंट करते हैं जो कई बार उन पर ही भारी पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जब 23 साल की एक कॉलेज छात्रा छठवें फ्लोर पर स्थित अपनी बालकनी पर योग का एक खास पोज दे रही थी। युवती अपनी बालकनी से उलटा लटककर स्टंट कर रही थी और उनका एक दोस्त उनकी तस्वीर खींचने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उनका बैलेंस बिगड़ा और फिर करीब 80 फीट की ऊंचाई से ये युवती नीचे गिर गई। जानिए, फिर क्या हुआ...

उलटा लटककर पोज देना युवती को पड़ा भारी

उलटा लटककर पोज देना युवती को पड़ा भारी

ये चौंकाने वाली घटना मैक्सिको शहर की है। डेली मेल के मुताबिक, शनिवार को 23 वर्षीय कॉलेज छात्रा अलेक्सा टेराजा अपनी बिल्डिंग के छठवें फ्लोर पर स्थित बालकनी पर योग का खास पोज दे रही थीं। इस दौरान वो बालकनी में बाहर की ओर नीचे की तरफ उलटा लटकी हुई थीं। यही नहीं उनके इस स्टंट की तस्वीर उनका एक दोस्त खींच रहा था। तभी अचानक अलेक्सा का हाथ बालकनी से छूट गया और करीब 80 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गईं। इस हादसे में महिला को गंभीर चोट आई है। उनकी करीब 110 हड्डियां टूट गई हैं और शरीर के कई अंग में फ्रैक्चर हो गया है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- अब सिर्फ इन 4 VVIPs को सुरक्षा देंगे SPG के 3000 जवान </strong>इसे भी पढ़ें:- अब सिर्फ इन 4 VVIPs को सुरक्षा देंगे SPG के 3000 जवान

80 फीट से गिरने पर टूटी 110 हड्डियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस समय अलेक्सा बिल्डिंग के छठवें फ्लोर से नीचे गिरी उससे ठीक पहले ही उनके दोस्त ने अलेक्सा की एक तस्वीर खींच ली थीं। इस घटना के बाद उनकी ये तस्वीर तेजी से वायरल होने लगी है। जानकारी के मुताबिक, अलेक्सा के बिल्डिंग से गिरने के तुरंत बाद अस्पताल पहुंचा गया। उनकी गंभीर हालत पर डॉक्टरों ने करीब घंटे तक सर्जरी की, जिसके बाद वो उनकी जान बचाने में सफल रहे।

तीन साल तक चल पाना मुश्किल होगा

तीन साल तक चल पाना मुश्किल होगा

हालांकि, डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि इस हादसे में जैसी चोट अलेक्सा को आई हो उसमें उन्हें तीन साल तक चल पाना मुश्किल होगा। हादसे में उनकी 110 हड्डियां टूटीं हैं। इसके अलावा दोनों पैरों में और भुजाओं में फ्रैक्चर है। इसके अलावा उनके हेड और हिप्स में भी फ्रैक्चर आया है। अलेक्सा टेराजा के परिजनों ने सोशल मीडिया पर ब्लड डोनेशन की अपील की थी। जिसका असर हुआ और 100 से ज्यादा ब्लड डोनर ने खून देने की बात कही। फिलहाल महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं जांच करने वाले अधिकारियों ने बताया कि ये घटना एक हादसा है, क्योंकि जांच में बालकनी में किसी तरह का कोई डैमेज नजर नहीं आया।

Comments
English summary
23 year old Woman hanging upside down Falls 80 Feet From Balcony While Attempting Yoga Pose
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X