क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वंदे भारत मिशन: तीसरे चरण की बुकिंग शुरू, 15 घंटे में बिके 22 हजार टिकट

Google Oneindia News

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक दूसरे देशों में फंसे हुए हैं। जिनको वापस लाने के लिए भारत सरकार वंदे भारत मिशन का तीसरा चरण शुरू करने जा रही है। इसके तहत उत्तरी अमेरिका और यूरोप में फंसे लोगों को वापस लाया जाएगा। इस चरण की बुकिंग शुरू होने के 15 घंटे के अंदर ही 22 हजार टिकट बुक हो गए। इसके साथ ही एयर इंडिया की वेबसाइट पर यूजर्स की संख्या भी करोड़ों में पहुंच गई है।

Recommended Video

Vande Bharat Mission: तीसरे चरण की Booking, चंद घंटों में बिक गए इतने Tickets | वनइंडिया हिंदी
lockdown

एयर इंडिया के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार शाम 5 बजे से वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण के लिए बुकिंग शुरू की थी। इसके तहत यूएसए, कनाडा, यूके और यूरोप के चुनिंदा गंतव्यों के लिए फ्लाइट्स शुरू होंगी। बुकिंग शुरू होते ही एयर इंडिया की वेबसाइट पर ट्रैफिक 6 से 7 गुना बढ़ गया। जिसके बाद शनिवार सुबह 8 बजे तक 22,000 सीटों की बुकिंग हुई। इस बारे में एयर इंडिया ने एक ट्वीट भी किया है। जिसके मुताबिक जल्द ही और सीटों को जोड़ा जाएगा।

'कोरोना से संक्रमित हुए रजनीकांत' लिखकर बुरी तरह ट्रोल हुए रोहित रॉय, फैंस को देनी पड़ी सफाई'कोरोना से संक्रमित हुए रजनीकांत' लिखकर बुरी तरह ट्रोल हुए रोहित रॉय, फैंस को देनी पड़ी सफाई

वहीं सीट नहीं मिलने से कई यात्री गुस्से में हैं। जिस वजह से वो ट्विटर पर एयर इंडिया को टैग करके अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं। चित्राक्षी नाम की यूजर ने लिखा कि मैंने पांच बजे ही वेबसाइट पर लॉगइन कर लिया था, लेकिन मुझे टिकट नहीं मिला। आखिरी 22 हजार टिकट गए कहां, एजेंट या ब्लैक करने वालों के पास। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मैंने तीन क्रेडिट कार्ड के जरिए टिकट बुक करने की कोशिश की, मेरा टाइम भी बर्बाद हुआ और टिकट भी नहीं मिला।

58 हजार से ज्यादा लोग आए वापस
दूसरे देशों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने मई के दूसरे हफ्ते में वंदे भारत मिशन शुरू किया था। जिसके तहत अभी तक 58,867 लोगों को वापस लाया गया है। इन यात्रियों को लेकर आई फ्लाइट्स देश के अलग-अलग हिस्से में लैंड हुई थी। जिसके बाद सभी को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है। इस दौरान 227 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Comments
English summary
22 thousand tickets sold in 15 hours for vande bharat mission phase 3
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X