क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में कोरोना वायरस टीकाकरण के बाद अब तक 22 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें को देश में कोरोना वायरस टीकाकरण के बाद से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन मौतों की वजह के पीछे टीकाकरण को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में आगरा निवासी एक 77 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। इस व्यक्ति को 7 दिन पहले टीका लगाया गया था।

Corona virus vaccination

Recommended Video

Coronavirus India Update: 12 राज्यों में 60% Health workers का हुआ Vaccination | वनइंडिया हिंदी

जबकि उसकी मौत का कारण मधुमेह के साथ कार्डियोजिक/ सेप्टिकमिक सदमा बताया गया है। विशेषज्ञों की तीन समितियां - एक जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की समिति - मृत्यु दर में टीकाकरण की भूमिका का पता लगाती हैं। मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय समिति द्वारा आने वाले दिनों में ऐसी मौतों का विश्लेषण किये जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

खबरों की मानें तो शुक्रवार तक 10.4 मिलियन सत्रों में लगभग 5.2 मिलियनय लोगों का टीकाकरण किया गया है। यानि की लक्ष्य का लगभग 50% हासिल कर लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने दावा किया कि आज (शुक्रवार) भारत में 3.3 लाख टीकाकरण किए गए हैं और संयुक्त राज्य, यूनाइटेड किंगडम और इजरायल की तुलना में भारत में सबसे तेजी से 5 लाख टीकाकरण हुए हैं।

वहीं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शुक्रवार को लोकसभा में जानकारी दी कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर लोगों में संशय है जिसके कारण कोरोना वायरस सत्र में कम लोगों ने भाग लिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस टीकाकरण के बाद अब तक 7,580 प्रतिकूल घटनाओं की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि अन्य देशों में कोरोना वायरस महामारी का दूसरा और तीसरा चरण देखने को मिला है, जो और भी ज्यादा खतरनाक है। इसलिए हम यह नहीं कह सकते कि कोरोना वायरस टीकाकरण के बाद इन मामलों निश्चित तौर पर कमी आ जाएगी।

Comments
English summary
22 people have died so far after Corona virus vaccination in India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X