क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कन्नौज: डबल डेकर बस में लगी आग, सामने आया हादसे का खौफनाक VIDEO

Google Oneindia News

कन्नौज। फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही डबल डेकर बस में शुक्रवार देर शाम ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। ट्रक से टक्कर के बाद बस में भीषण आग लग गई। बस में लगभग 43 यात्री सवार थे जिनमें 10-15 लोग ही कूदकर भाग पाए थे। दर्दनाक हादसा छिबरामऊ थाना क्षेत्र में सिरोही गांव के पास हुआ। एक चश्मदीद ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में कई यात्री जलती बस के भीतर फंसे हुए थे।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग हताहत हुए

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग हताहत हुए

कन्नौज के डीएम रविंद्र कुमार ने रात करीब सवा 11 बजे बताया, 'बस में करीब 43 लोग सफर कर रहे थे। हादसे में 21 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। आग अब काबू में है। बचाव अभियान अब भी चल रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग हताहत हुए हैं। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने और घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

लोगों ने कूदकर बचाई जान

लोगों ने कूदकर बचाई जान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कन्नौज एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि करीब 20 लोगों की जलने से मौत हो गई है जबकि 21 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। कन्नौज एसपी ने बताया कि 10 से 12 लोगों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई है। फिलहाल मृतकों का सटीक आंकड़ा सामने नहीं आ सका है। कन्नौज डीएम रवींद्र कुमार ने बताया, '21 घायलों में से 13 को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में रिफर किया गया है। हमें यह भी बताया गया है कि कुछ लोगों ने समय रहते खुद की जान बचा ली और या तो अपने घर या फिर खुद से अस्पताल पहुंचे हैं।

हादसे के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम

डीएम ने बताया, 'बस पूरी तरह जल चुकी है। यह पता लगा पाना मुश्किल है कि बस के अंदर कितने यात्री अभी फंसे हैं। हमने यात्रियों की सूची मांगी है। नंबर मिलने के बाद ही हम मृतकों की संख्या पता लगा पाएंगे। अंधेरा और भीड़ आग की वजह से अभी तक हताहतों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। हादसे के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया है।

फोटो साभार: सोशल मीडिया

कन्नौज: ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 20 यात्रियों के जिंदा जलने की आशंकाकन्नौज: ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 20 यात्रियों के जिंदा जलने की आशंका

Comments
English summary
21 people, injured when a bus caught fire after collision with a truck on GT Road in Kannauj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X