क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Union Budget 2023 Highlights: बजट 2023 की बड़ी घोषणाएं, जानिए भाषण की अहम बातें

संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे अमृत काल में यह पहला बजट बताया है। ऐसे में जानिए बजट 2023 (Budget 2023) की बड़ी बातें।

Google Oneindia News

Union Budget 2023 Highlights

India Budget 2023 Key Announcements: आम बजट 2023-24 संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया। वित्त मंत्री के रूप में यह उनका 5वां बजट है। और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है। संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे 'अमृत काल' में यह पहला बजट बताया है। ऐसे में जानिए बजट 2023 (Budget 2023) की बड़ी बातें।

नौकरीपेशा लोगों को बड़ी सौगात

मोदी सरकार ने अपने बजट 2023 में नौकरीपेशा लोगों को बड़ी सौगात देते हुए नई कर व्यवस्था में 7 लाख तक की आय टैक्स-फ्री कर दी है। ऐसे में अब 7 लाख तक सालाना कमाने वालों को कोई टौक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा 3 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को भी टैक्स में छूट दी जाएगी। वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी।

2023 Union Budget

अब नया टैक्स स्लैब्स होगा ऐसा

व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपए तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5%, 6 से 9 लाख रुपये 10%, 9 से 12 लाख रुपये 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक 20% और 15 लाख से ऊपर 30% रहेगी।

सेविंग स्कीम्स

  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इस स्कीम के तहत महिलाएं 2 साल तक 2 लाख रुपये का निवेश कर सकेंगी
  • इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा।
  • वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी।

युवा और रोजगार

  • युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे।
  • 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) की पढ़ाई के लिए देश में तीन सेंटर ऑफ एक्सिलेंस खुलेंगे।
  • बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा।
  • 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।

कृषि, लघु उद्योग और स्टार्टअप

  • कृषि के अलावा अन्य वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी 21 फीसदी से घटाकर 13 प्रतिशत कर दी गई है।
  • वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत की जाएगी।
  • गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी।
  • युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि त्वरक कोष की स्थापना की जाएगी।
  • पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।
  • ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।
  • 3 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जाएगी।
  • महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी। स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी।
  • एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटी-कॉरपस में 9000 करोड़ रुपये डाले गए।

रेलवे और पर्यटन

  • 2.40 लाख करोड़ का पूंजीगत प्रावधान रेलवे के लिए किया गया है।
  • 50 अतिरिक्त एयरपोर्ट, हेलिपैड, वाटर एयरोड्रोम का नवीनीकरण किया जाएगा।

Aam Budget 2023: खुल गया वित्त मंत्री का पिटारा, जानें क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता?Aam Budget 2023: खुल गया वित्त मंत्री का पिटारा, जानें क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता?

बजट की अन्य बड़ी बातें

Recommended Video

Budget 2023: दुनिया के इन देशों में कोई Income Tax नहीं, कहते हैं Taxfree Countries | वनइंडिया हिंदी
  • राज्यों को 50 साल का ब्याज मुक्त कर्ज 1 वर्ष के लिए बढ़ाया।
  • पैन कार्ड अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा।
  • अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है।
  • सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया।
  • देश के सभी शहरों और कस्बों में सेप्टिक टैंक और सीवरों की 100% सफाई मशीन से की जाएगी।

Comments
English summary
2023 Union Budget Highlights: Read Key Takeaways from FM Nirmala Sitharaman's India Budget Speech in Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X