क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2015 में नहीं लगेगा आपकी छुट्टियों पर ग्रहण, खूब घूमिये

Google Oneindia News

लखनऊ। नया साल नई उम्मीदें लेकर हमारे दरवाजे पर दस्तक दे चुका है। नौकरीपेशा लोगों के लिए सबसे मनपसंद चीज अगर कोई है तो वह है अवकाश। लेकिन इस बार नया साल आपके लिए बेहतर साबित होने जा रहा है। इस बार आपकी छुट्टियां रविवार की भेंट नहीं चढ़ेगी। 2015 में महज दो रविवार ही आपकी छुट्टियों पर गृहण लगायेंगे।

new year

खूब घूमिये इस साल
5 मार्च (गुरुवार) को होलिका दहन एवं 6 मार्च शुक्रवार को होली की छुट्टी पड़ रही है, जिसमें शनिवार की छुट्टी लेकर रविवार तक अपने परिवार के पास रहकर पर्व मनाने का मौका मिल रहा है। इसके बाद 14 अप्रैल (मंगलवार) को अंबेडकर जयंती पड़ रही है, जिसके बीच में सोमवार को अवकाश लेकर टूर प्रोग्राम बनाया जा सकता है। वहीं, 17 जुलाई (शुक्रवार) को अलविदा व 18 जुलाई (शनिवार) को ईद पड़ रही है, जिसके चलते लोग अपने परिवार के साथ ईद मनाएंगे।

15 अगस्त (शनिवार) को स्वतंत्रता दिवस व 29 अगस्त (शनिवार) को रक्षाबंधन पड़ रहा है, जिसमें सोमवार की छुट्टी लेकर टूर प्रोग्राम बनाया जा सकता है। इसके अलावा 2 अक्टूबर (शुक्रवार) को गांधी जयंती, 24 अक्टूबर (शनिवार) को ताजिया, 17 नवंबर (मंगलवार) को डाला छठ व 25 दिसंबर (शुक्रवार) को क्रिसमस डे जैसी छुट्टियों के बीच में आगे-पीछे अवकाश लेकर टूर प्रोग्राम बनाया जा सकता है।

लोगों में है खुशी
हुसैनगंज लखनऊ निवासी कार्यरत शिक्षिका रेणु कहती हैं कि रविवार को सार्वजनिक छुट्टी का पड़ना बहुत अखरता है। वह रविवार के आस-पास की छुट्टियां चाहती हैं, ताकि उन्हें अपने घर पर रुकने का ज्यादा मौका मिल सके।

वह कहती हैं, "गनीमत है कि इस बार सिर्फ दो रविवार ही सार्वजनिक अवकाश की भेंट चढ़ रहे हैं। इसके अलावा खुशी की बात यह है कि नए साल में टूर प्रोग्राम के लिए आगे-पीछे अवकाश पड़ रहे हैं, जिससे घर-परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा।"

एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाली जुही सिंह छुट्टियों की सूची देखकर खुश हैं। उनका कहना है कि इस बार टूर प्रोग्राम तय करने में माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। वह बताती हैं कि होली, रक्षाबंधन व दीपावली जैसे खास पर्व के साथ अन्य छुट्टियां भी टूर प्रोग्राम बनाने में रविवार के आगे-पीछे या बीच में पड़कर मदद कर रही हैं।

हजरतगंज निवासी दीपांशु खोसला एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि इस बार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस सोमवार को पड़ रहा है। इसलिए मंगलवार या शनिवार का अवकाश लेकर तीन दिन का टूर प्रोग्राम बनाया जा सकता है। तीन फरवरी (मंगलवार) को रविदास जयंती और 17 फरवरी (मंगलवार) को महाशिवरात्रि पड़ रही है, जिससे सोमवार का अवकाश लेकर टूर प्रोग्राम बनाया जा सकता है।

Comments
English summary
2015 year calender is giving you opportunity to go on tours, Only two sunday are clashing with public holiday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X