क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2015 की UPSC टॉपर टीना डाबी ने फिर से रचा इतिहास, IAS ट्रेनिंग में फर्स्ट रैंक के लिए मिला प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल

Google Oneindia News

Recommended Video

UPSC Topper Tina Dabi ने IAS Training में जीता President of India Gold Medal | वनइंडिया हिंदी
टीना डाबी का कमाल, IAS ट्रेनिंग में हासिल किया गोल्ड मेडल

नई दिल्ली। यूपीएससी 2015 की टॉपर टीना डाबी ने एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल की है। उन्होंने आईएएस की दो साल की ट्रेनिंग में फर्स्ट रैंक के लिए 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल' हासिल किया है। टीना डाबी ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि एक बार फिर से 'रैंक 1'। मुझे अपने 2 साल के प्रशिक्षण में फर्स्ट आने पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल मिला है। मैं आईएएस 2016 बैच की मेरिट में पहले स्थान पर रही।

ये भी पढ़ें- PAN-आधार को लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, नहीं कर पाएं तो झेलनी पड़ेगी ये परेशानियांये भी पढ़ें- PAN-आधार को लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, नहीं कर पाएं तो झेलनी पड़ेगी ये परेशानियां

आईएएस ट्रेनिंग में टीना डाबी ने हासिल किया फर्स्ट रैंक

आईएएस ट्रेनिंग में टीना डाबी ने हासिल किया फर्स्ट रैंक

2015 में यूपीएससी टॉप करने के बाद टीना डाबी लगातार सुर्खियों में रहीं हैं। टीना डाबी दिल्ली की रहने वाली हैं। इसी साल 07 अप्रैल को उन्होंने यूपीएससी 2015 की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने वाले अतहर आमिर खान के साथ शादी की है। 2015 में आईएएस एग्जाम पास करने के बाद ट्रेनिंग के दौरान टीना डाबी की मुलाकात अतहर आमिर खान से हुई थी। इस मुलाकात के साथ ही दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। जिसके बाद टीना और आमिर ने शादी करने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें- आयकर विभाग की नई सुविधा, बस 5 सेकेंड में आधार-पैन होगा लिंकये भी पढ़ें- आयकर विभाग की नई सुविधा, बस 5 सेकेंड में आधार-पैन होगा लिंक

यूपीएससी 2015 में दूसरे नंबर पर रहे अतहर से टीना ने की शादी

यूपीएससी 2015 में दूसरे नंबर पर रहे अतहर से टीना ने की शादी

टीना डाबी के अतहर आमिर उल शफी खान से रिश्ते को कबूल करने और मीडिया में इसकी जानकारी देने के बाद उनके इस फैसले का कुछ हिन्दूवादी संगठनों ने विरोध भी किया था। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जमकर पोस्ट वायरल किए गए। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने टीना डाबी के माता-पिता को पत्र भेजकर इस शादी को तोड़ने को लिए कहा था। उन्होंने टीना के एक मुसलमान से शादी करने पर सवाल खड़े किए थे। इन सवालों को ना तो टीना और उनके परिवार ने और ना ही आमिर के परिवार ने संजीदगी से लिया। दोनों ने सभी विरोधों को दरकिनार कर शादी की। 7 अप्रैल 2018 में कश्मीर के पहलगाम में दोनों ने शादी कर ली।

जब टीना ने शेयर की 'लुंगी डांस' की तस्वीर

जब टीना ने शेयर की 'लुंगी डांस' की तस्वीर

2015 की यूपीएससी टॉपर रहीं टीना डाबी ने एक दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने पति अतहर के साथ लुंगी डांस की तैयारी करते हुए नजर आ रही हैं। टीना डाबी ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ऑल रेडी फॉर तेलगु डांस। दूसरी तस्वीर में दोनों एक ग्रुप के साथ हैं जिसमें सभी लड़के-लड़कियों ने लूंगी पहनी हुई हैं।

ये भी पढ़ें- गलती से अकाउंट में आए 20 लाख, बैंक ने मांगे वापस तो कह दिया....ये भी पढ़ें- गलती से अकाउंट में आए 20 लाख, बैंक ने मांगे वापस तो कह दिया....

Comments
English summary
2015 UPSC topper Tina Dabi received President of India Gold Medal First rank IAS training.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X