क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घर पर 200 जहरीले कोबरा सांपों ने किया कब्जा, पूरा परिवार भागने पर हुआ मजबूर

किसान के घर में पुरानी दीवार के नीचे से निकले 200 जहरीले कोबरा, मचा हड़कंप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोबरा सांप का नाम सुनते ही अक्सर कुछ लोगों की घिग्घी बंध जाती है। ऐसे में जरा सोचिए कि उस इंसान का हाल क्या होगा, जिसके घर में एक के बाद एक 200 जहरीले कोबरा सांप निकल आएं। आपको सुनने में ये भले ही अजीब लगे लेकिन ऐसा सच में हुआ है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग पाटन इलाके में एक शख्स के घर से अचानक कोबरा सांप निकलने लगे। वो शख्स जब तक कुछ समझ पाता, सांपों ने उसके पूरे घर को अपने कब्जे में ले लिया। इतनी बड़ी संख्या में सांपों को देखकर दहशत के मारे घर के मालिक का बुरा हाल हो गया और उसे किसी और के घर में रात गुजारनी पड़ी। वहीं, सांपो को देखने के लिए लोगों का भी जमावड़ा लग गया।

एक के बाद एक निकलने लगे कोबरा सांप

एक के बाद एक निकलने लगे कोबरा सांप

मामला छत्तीसगढ़ में दुर्ग पाटन के भैसबोड़ गांव का है। यहां रहने वाले किसान चिंताराम चंद्राकर के घर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उसने अचानक अपने घर में एक कोबरा सांप को देखा। चिंताराम को पहले लगा कि बरसात के महीने में सांप निकलना आम बात है, लेकिन तभी उसने उसी जगह से एक और सांप को निकलते देखा। चिंताराम कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उस जगह से एक के बाद एक कई सांप निकलने लगे। इतनी बड़ी संख्या में सांपों को निकलता देख पूरे घर में दहशत फैल गई। सांप निकलने की खबर जैसे ही आस-पास के लोगों को पता चली, तो चिंताराम के घर के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया। डर के मारे चिंताराम अपने पूरे परिवार के साथ घर से बाहर निकल आया।

ये भी पढ़ें- DTC बस में डांस करने वाली लड़की का अब सामने आया दिल्ली मेट्रो में डांसिंग वीडियोये भी पढ़ें- DTC बस में डांस करने वाली लड़की का अब सामने आया दिल्ली मेट्रो में डांसिंग वीडियो

दीवार गिराई तो उड़े होश

दीवार गिराई तो उड़े होश

अंधेरा होने के बाद पूरे परिवार ने किसी और के घर में रात बिताई और सुबह को सांप निकलने की सूचना नोवा नेचर की टीम को दी गई। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 'नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी' युवाओं की एक टीम है, जो सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ने का काम करती है। सूचना मिलने के बाद नोवा नेचर की टीम मौके पर पहुंची तो उसके भी होश उड़ गए। टीम ने देखा कि घर में जिस जगह से सांप निकलने शुरू हुए थे, वहां अब करीब 40-50 सांपों ने डेरा जमा लिया है। इसके बाद टीम ने उस दीवार को गिरा दिया, जहां से सांप निकल रहे थे। दीवार गिरते ही वहां बड़ी संख्या में सांप और उनके अंडे मिले। इसके बाद नोवा नेचर की टीम ने निकले हुए सांपों को पकड़ना शुरू किया।

6 दिन के अंदर निकल चुके हैं 200 कोबरा

6 दिन के अंदर निकल चुके हैं 200 कोबरा

जानकारी के मुताबिक नोवा नेचर की टीम 11 जुलाई के बाद से 6 दिन के अंदर करीब 200 सांपों को पकड़ चुकी है और सांपों का निकलना अभी भी जारी है। टीम ने इन सभी सांपों को पकड़ने के बाद जंगल में छोड़ दिया है। वहीं, सांपों के कारण चिंताराम का पूरा परिवार पड़ोसियों के घर में रात गुजारने को मजबूर है। नोवा नेचर की टीम का कहना है कि यह घर काफी पुराना है और दीवार के नीचे से अभी भी सांप निकल रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में घर के भीतर से सांपों के निकलने की खबर सुनकर आस-पास के इलाकों में भी दहशत फैली हुई है। लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में सांप अक्सर निकल आते हैं, लेकिन उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में सांप निकलते हुए पहले कभी नहीं देखे।

पहले भी सामने आए ऐसे मामले

पहले भी सामने आए ऐसे मामले

आपको बता दें कि दो महीने पहले ही छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां के एक गांव में एक शख्स अपना मकान बनवाने के लिए नींव खुदवा रहा था। खुदाई डेढ़ फीट गहराई तक ही हो पाई थी कि एक फावड़े की चोट जमीन में सांपों के बिल पर पड़ी। इसके बाद वहां सांप ही सांप निकलने लगे। यह देखकर मजदूर और घर बनवा रहे लोग दंग रह गए। खुदाई के दौरान कुछ सांप मर भी गए। इस दौरान कुल दो दर्जन से ज्यादा सांप निकले। हिम्मत कर कुछ लोगों ने उन्हें बोरों में भरकर इकठ्ठा किया। इसके बाद उन्हें नदी किनारे जंगलों में छोड़ दिया गया। बताया गया कि ये धमना प्रजाति के सांप थे, जो ज्यादा जहरीले नहीं होते।

ये भी पढ़ें- बाढ़ की एक तस्वीर देख हिले अक्षय, 2 करोड़ देने के बाद कही चुभने वाली बातये भी पढ़ें- बाढ़ की एक तस्वीर देख हिले अक्षय, 2 करोड़ देने के बाद कही चुभने वाली बात

Comments
English summary
200 Cobra Snakes Found in Home At Chhattisgarh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X