क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तस्वीरों में: जिंदगी की 20 सीख सिखाती है दिल्ली मेट्रो

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रोजाना लाखों लोगों को अपने-अपने ठिकानों पर पहुंचाती है। रोजाना लाखों की तादात में लोग मेट्रो में सफर कर अपनी जीविका को पूरा करते हैं, लेकिन मेट्रो न केवल लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गई है बल्कि दिल्ली मेट्रो आपको जिंदगी जीने का सलीका भी सिखाती है। जी हां रोजाना दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों को ये सफर जिंदगी जीने के 20 पहलुओं से रुबरु करवाती है। तस्वीरों में देखिए कि आखिर दिल्ली मेट्रो कैसे आपको जीवन का ज्ञान देती है।

मेट्रो सिखाती है कैसी जिएं जिंदगी

मेट्रो सिखाती है कैसी जिएं जिंदगी

जिंदगी की राह में आगे बढ़ने का ज्ञान दिल्ली मेट्रो देती है। जिस तरह से राजीव चौक, कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर भीड़ आपको धकेलती है और आप भीड़ को चीड़कर आगे बढञते है वो आपको जिंदगी में आगे बढ़ने की सीख देती है।

मेट्रो से सीखे जिंदगी की सीख

मेट्रो से सीखे जिंदगी की सीख

अगर आप मर्द है तो आपको मेट्रो में सफर करते वक्त अपने दायरे का ध्यान रखना बहुत जरुरी है। गलती से भी कभी महिलाओं के कम्पार्टमेंट में न चढ़ें। यही सीख जिंदगी में भी काम आती है।

मेट्रो से सीख

मेट्रो से सीख

मेट्रो आपको बड़ों का सम्मान भी करना सिखाती है। गलती से भी कभी आप वृद्धों के लिए आरक्षित सीटों पर न बैठे।

मेट्रो सिखाती है जिंदगी

मेट्रो सिखाती है जिंदगी

मेट्रो में जरुरी नहीं है कि आप जब प्लेटफॉर्म पहुंचे तो गाड़ी आपकी प्रतिक्षा करती रही। कई बार आप भाग-भागकर प्लेटफॉर्म पहुंचते है और मेट्रो का दरवाजा आपके सामने बंद हो जाता है। ये सीख है कि जिंदगी हमेशा समाना नहीं होती।

जिंदगी देती है दोबारा मौका

जिंदगी देती है दोबारा मौका

जिस तरह से जिंदगी में आपको दोबारा मौका मिलता है उसी तरह से मेट्रो में भी आपको दोबारा मौका मिल जाता है। जिस मेट्रो के दरवाजे के बंद हो जाने पर आप अफसोस करते है कई बार वो दरवाजा अचानक आपके सामने खुल जाता है।

जिंदगी जीना सीखाती है मेट्रो

जिंदगी जीना सीखाती है मेट्रो

मेट्रो में सफर करते वक्त आपको अपना 100 प्रतिशत देना होता है। दोड़-भाग, सीट के लिए भागम-भाग। उसी तरह से जिंदगी में आपको अपना 100 फीसदी देना होता है।

जिदंगी जना सीखाती है मेट्रो

जिदंगी जना सीखाती है मेट्रो

मेट्रो में सफर करते वक्त आप भाग-दौड़ कर मेट्रो के भीतर इस चाह में पहुंचते हैं कि आपको सीट मिल जाएगी, लेकिन आपसे पहले ही कोई और उस सीट पर बैठ जाता है। ऐसे में मेट्रो छोड़ नहीं देते बल्कि अपनी हार को स्वीकार कर लेते हैं और दोबारा कोशिश करते है। यहीं जिंदगी के साथ बी लागू होता है।

मेट्रो से मिलती जिंदगी की सीख

मेट्रो से मिलती जिंदगी की सीख

जरुरी नहीं है कि हर वक्त आपने अनुसार ही काम हो, ऐसे में आपको धारा के साथ चलना ही आवश्यक है। मेट्रो में भी यही सीख मिलती है। दारा के साथ चलने की। कासकर जब आप मेट्रो से उतरते हैं।

मेट्रो से सीखे जिंदगी के गुर

मेट्रो से सीखे जिंदगी के गुर

जरुरी नहीं है कि आपको हमेशा स्थिति अनुकुल ही हो, कई बार आपको धारा के प्रतिकूल चलना होता है। मेट्रो में ये तब देखने को मिलता है कि आप अकेले उतरने वाले हो और दर्जनों लोग मेट्रो में चढ़ने वाले।

मेट्रो में जीवन की सीख

मेट्रो में जीवन की सीख

जिस तरह से मेट्रो में सीट की तलाश कर रही आंखे कोई मौका नहीं छोड़ती उसी तरह से आपको जीवन में मिल रहे मौके को भी नहीं छोड़ना चाहिए।

मेट्रो में जीवन ज्ञान

मेट्रो में जीवन ज्ञान

मेट्रो में 8 लोगों के बैठने की जगह में Adjust कर 10 लोग बैठते है। उसी तरह से आपको अपनी जिंदगी में भी Adjust करना पड़ता है।

मेट्रो का जीवन ज्ञान

मेट्रो का जीवन ज्ञान

जिस तरह से जीवन में एक के बाद एक सरप्राइज मिलते है उसी तरह से आपकी खुशी का भी उस वक्त ठिकाना नहीं होता जब peak hour में आपको खाली मेट्रो मिल जाती है।

हमेशा Worst के लिए रहें तैयार

हमेशा Worst के लिए रहें तैयार

आप दफ्तर के लिए घर से यो सोचकर जल्दी निकलते हैं कि वक्त पर ऑफिस पहुंच जाएंगे, लेकिन मेट्रो रास्ते में रुक जाती है।ऐसा ही जीवन में भी होता है। ऐसे में हमेशा से बुरे वक्त के लिए तैयार होना चाहिए।

माफी मांगने से न घबराए

माफी मांगने से न घबराए

मेट्रो की भीड़ में जब आपका पैर किसी बॉडी बिल्डर जैसे आदमी के पैर पर पड़ जाए तो बिना वक्त गंवाए फौरन माफी मांगकर मुस्कुराए। ऐसा जिंदगी में भी लागू होता है।

हमेशा बुद्धिमानी से करें चुनाव

हमेशा बुद्धिमानी से करें चुनाव

मेट्रो में महिला या बुजुर्गों की सीट पर बैठने से पहले कुछ और चुनाव के बारे में जरुर सोचें। किसी भी सीट पर बैठने से पहले चुनाव जरुर कर लें।

जिंदगी में आगे बढ़ते रहें

जिंदगी में आगे बढ़ते रहें

मेट्रो चलने का नाम है। 170 मिनट से ज्यादा वक्त मेट्रो में गुजारने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। यानी मेट्रो आपको आगे बढ़ना सीखाती है।

दूसरे के लिए त्याग करना ईमान का हकदार

दूसरे के लिए त्याग करना ईमान का हकदार

मेट्रो में अपनी सीट किसी बुजुर्ग और गर्भवती महिला को ऑफर करना आपको तारिफ के काबिल बनाता है। यहीं सीख जिंदगी में भी लागू होती है।

सार्वजनिक जीवन में रखे खास ख्याल

सार्वजनिक जीवन में रखे खास ख्याल

सार्वजनिक जीवन में आपको अपने व्यक्तित्व का खास ख्याल रखना होता है। ठीक उसी तरह से आपको मेट्रो में इस बात का खास ख्याल रखना होता है कि आप नियमों का उल्लधंन न करें।

बोरिंग न बनाए जिंदगी

बोरिंग न बनाए जिंदगी

लाइफ को बोरिंग न बनाएं। हमेशा कुछ न कुछ करते रहें। ठीक उसी तरह से मेट्रो के सफर के दौरान आपका लंबा सफर बोरिंग हो सकता है। ऐसे में अपना आईपैड और मोबाईल फोन हमेशा साथ रखें।

Comments
English summary
The Delhi Metro is a unique experience like nothing else in India. And there is a lot you can learn if you commute by the metro everyday. Here are 20 life lessons that the Delhi Metro can teach you.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X