क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कई बार कॉल के बावजूद नहीं मिली एंबुलेंस तो बेटों ने 12 किमी तक मोटरसाइकिल पर ढोई मां की लाश

Google Oneindia News

भोपाल। ओडिशा के कालाहांडी में दाना माझी वाली घटना को बीते हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं कि एक बार फिर कुछ ऐसा ही मामला सामने आ गया है। इस बार मध्यप्रदेश के उलट गांव के दो बेटों को अपनी मां की लाश 12 किलोमीटर तक मोटरसाइकिल पर ढोनी पड़ी। एम्बुलेंस की सुविधा न मिल पाने की वजह से उन्हें ऐसा करना पड़ा।

एंबुलेंस के अभाव में 12Km तक दो बेटों ने ढोया अपनी मां का शव

कई बार कॉल लेकिन कोई जवाब नहीं

70 वर्षीय पर्वता बाई लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ जाने पर परिजनों ने मध्यप्रदेश के सिओनी जिले में एम्बुलेंस के लिए कॉल किया। उनके बेटों ने कई बार वहां कॉल किया लेकिन एम्बुलेंस का इंतजाम फिर भी नहीं हो सका। पर्वता बाई की तबीयत बिगड़ती ही जा रही थी।

पढ़ें : पत्नी का शव कंधे पर लेकर 10 किलोमीटर पैदल चलता रहा शख्स

रास्ते में ही तोड़ दिया दम

आखिरकार, जब बेटों के पास कोई रास्ता नहीं बचा तो उन्होंने अपनी बीमार मां के उपचार के लिए उन्हें मोटरसाइकिल पर बैठाकर अस्पताल तक ले जाने की ठानी। वे अपनी मां को ले ही जा रहे थे कि रास्ते में मां ने दम तोड़ दिया।

ड्राइवर ने लाश ले जाने से किया इनकार

जब पर्वता बाई के बेटों को यह अहसास हुआ कि उनकी मां अब जीवित नहीं हैं तो उन्होंने फिर से एम्बुलेंस सेवाओं के लिए कॉल किया। इस बार एम्बुलेंस तो आई लेकिन उसके ड्राइवर ने लाश को घर तक ले जाने से इनकार कर दिया।

बेटों ने ड्राइवर से कई बार शव को घर तक ले जाने की गुजारिश की लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद दोनों अपनी मां की लाश को गांव तक वापस ले जाने के लिए उसे 12 किलोमीटर तक मोटरसाइकिल पर ही ले गए।

पढ़ें : शोभा डे ने ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर को लेकर साधा निशाना

कालाहांडी मामले से यह मामला पैसों के मामले में थोड़ा अलग है। दरअसल, इन दोनों बेटे के पास अपनी मां की लाश को एम्बुलेंस से ले जाने के लिए पर्याप्त रुपए थे। उसने कई बार एम्बुलेंस के लिए संबंधित नंबर पर कॉल भी किया लेकिन इसके बावजूद उसे एम्बुलेंस नहीं मिल सकी।

Comments
English summary
Bhopal : 2 sons carries mother dead body on motorcycle when there was no ambulance on calling even several times.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X