क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

J&K: LOC पर घुसपैठ की कोशिश रहा आतंकी ढेर, दो गिरफ्तार

Google Oneindia News

राजौरी। जम्मू संभाग के राजौरी जिले में सेना ने बुधवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया, जबकि दो घुसपैठिए को जिंदा पकड़ने में सफल रहे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिशों में इजाफा देखने को मिला है। पाकिस्तानी आतंकी बरसात और अंधेरे का फायदा उठाकर भारत की सीमा में लगातार दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं।

2 intruders were caught near Line of Control in RajouriS Lam sector
राजौरी एसएसपी योगल मनहास ने बताया कि, राजौरी के लाम सेक्टर में बुधवार को तड़के सेना को एलओसी पर हलचल देखने को मिली। पहले से सतर्क सेना के जवानों ने जब पता लगाने की कोशिश की तो घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। इस फायरिंग में एक आंतकी ढेर हो गया, जबकि दो आतंकी को पकड़ने में सफल हो गए।

एसएसपी राजौरी ने बताया कि, मारे गए आतंकवादी को पोस्टमार्टम कर उसके शव को चक्कन दा बाग क्रॉसिंग प्वाइंट पर पाकिस्तान सेना को सौंप दी गई। बता दें कि बरसात के सीजन में पुंछ , राजौरी और सांबा सेक्टर में कई नालों में लंबी-लंबी झाड़ियां उग आती हैं। आंतकी इन्ही नालों के जरिए भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं।

इससे पहले, आतंकियों ने दक्षिण कश्‍मीर के पुलवामा में सेना की टीम पर हमला किया है। ये हमला पुलवामा के लासीपोरा में हुआ है और हमले के बाद इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है। सेना ने इस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है। इस घटना में और ज्‍यादा जानकारी का इंतजार है। पुलवामा में सेना ने सोमवार को सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन लॉन्‍च किया था जिसमें यहां के 20 गांवों को घेर लिया गया था। मंगलवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया था। उस हमले में चार जवान घायल हो गए थे।

जम्मू-कश्मीर: सौतेली मां ने कराई 9 साल की बच्ची से हैवानियत, गैंगरेप के बाद निकाली आंखें

Comments
English summary
2 intruders were caught near Line of Control in Rajouri'S Lam sector
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X