क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दो केलों के लिए राहुल बोस को देने पड़े थे 442 रुपये, अब दो अंडों के लिए देने पड़ सकते हैं 1,700 रुपये

Google Oneindia News

नई दिल्ली- हाल ही में चंडीगढ़ के एक नामी होटल ने फिल्म स्टार राहुल बोस से दो केलों की बहुत ही ऊंची कीमत वसूली थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बड़ी खबर भी बन गई थी। यह बवाल इतना बढ़ा था कि होटल मालिक को 25,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ गया था। अब मुंबई में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें एक बड़े होटल ने उबले हुए दो अंडों के लिए कस्टमर से 1,700 रुपये वसूल लिए हैं।

1,700 रु. में दो उबले अंडे और 3,400 रु. में 4 ऑमलेट

मुंबई के एक बड़े होटल ने एक व्यक्ति से दो उबले अंडों के लिए 1,700 रुपये वसूले हैं। कार्तिक धर नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर मुंबई के एक बड़े होटल फोर सीजन्स का बिल साझा करके यह चौंकाने वाला तथ्य सबके सामने लाया है। उस शख्स ने राहुल बोस को टैग कर लिखा है 'राहुल बोस भाई आंदोलन करें?' उबले अंडे ही नहीं, बिल में 4 ऑमलेट की कीमत भी शामिल है, जिसके लिए होटल ने कुल 3,400 रुपये वसूले हैं। कार्तिक धर ने खुद की प्रोफाइल में बताया है कि वे 'ऑल द क्विंस मेन' के लेखक हैं और राष्ट्रपति पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं। उन्होंने ये भी बताया है कि वे आईआईटी दिल्ली से पासआउट हैं।

'बहुत अमीर घराने से होगी मुर्गी'

'बहुत अमीर घराने से होगी मुर्गी'

कार्तिक के पोस्ट पर ट्विटर यूजर दिलचस्प कमेंट्स लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है 'इस अंडे के साथ सोना भी निकला है क्या।' जबकि एक लिखता है,'जरूर मुर्गी बहुत अमीर परिवार से होगी।'

दो केले के लिए होटल को लगा था 25,000 का जुर्माना

दो केले के लिए होटल को लगा था 25,000 का जुर्माना

गौरतलब है कि पिछले महीने अभिनेता राहुल बोस ने चंडीगढ़ के जेडब्ल्यू मैरियॉट होटल पर उनसे दो केलों के लिए 442 रुपये वसूले जाने के बारे में बताकर खलबली मचा दी थी। तब फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोशिएशन्स ऑफ इंडिया ने होटल के बचाव में कहा था कि उसने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया। उसका तर्क था कि लग्जरी होटल में सिर्फ चीजों के दाम ही नहीं, उसके साथ बाकी सुविधाओं का हिसाब भी जुड़ा होता है। इसलिए सड़क पर 10 रुपये में मिलने वाली कॉफी भी बड़े होटलों में 250 रुपये की हो जाती है। लेकिन, चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने फेडरेशन की दलीलों को खारिज करते हुए दो केलों पर जीएसटी लगाने के लिए होटल पर 25,000 रुपये का जुर्माना ठोक दिया था।

इसे भी पढ़ें- माता-पिता, बेटी को मिली धमकी, अनुराग कश्यप ने छोड़ा ट्विटर, बोले- ठग देश पर राज करेंगेइसे भी पढ़ें- माता-पिता, बेटी को मिली धमकी, अनुराग कश्यप ने छोड़ा ट्विटर, बोले- ठग देश पर राज करेंगे

Comments
English summary
2 boiled eggs can cost you Rs 1,700 in mumbai hotel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X