क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

17वीं लोकसभा के पहले सत्र में हंगामा, साध्वी प्रज्ञा के शपथ ग्रहण पर विवाद

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार सरकार बनने के बाद संसद का पहला सत्र सोमवार यानी 17 जून से शुरू हो गया। इसी सत्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट भी पेश किया जाएगा और तीन तलाक जैसे अन्य महत्वपूर्ण विधेयक पर सरकार आगे बढ़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक में एजेंडे पर चर्चा की। लोकसभा में कई नए चेहरे होने की बात करते हुए मोदी ने कहा कि संसद सत्र उत्साह व नई सोच के साथ शुरू होना चाहिए। 26 जुलाई को समाप्ति से पहले सत्र में कुल 30 बैठकें होंगी। पहले दो दिन प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार सांसदों को शपथ दिलाएंगे। 19 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। पांच जुलाई को बजट पेश होगा।

साध्वी प्रज्ञा के शपथ लेते ही लोकसभा सत्र में हंगामा

Newest First Oldest First
5:59 PM, 17 Jun

साध्वी प्रज्ञा की शपथ पर हंगामा

भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के शपथ ग्रहण के दौरान जमकर हंगामा हुआ। साध्वी ने अपने नाम के आगे स्वामी पूर्ण चेतनानंद अवधेशानंद गिरी का नाम जोड़कर शपथ ली जिसपर विपक्षी सांसदों ने आपत्ति जताई, इसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने रिकॉर्ड चेक करने की बात कही क्योंकि साध्वी का कहना था कि उन्होंने अपने रिकॉर्ड में यही नाम दिया है। बाद में प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि जो नाम रिकॉर्ड में दर्ज होगा, उसी के साथ शपथ ली जा सकती है। साध्वी के समर्थन में बीजेपी के कई सांसद भी सीट से उठकर नारेबाजी करने लगे, आखिर में साध्वी ने ईश्वर के नाम पर शपथ ग्रहण की।
5:58 PM, 17 Jun

नकुलनाथ ने ली शपथ

रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने बघेली में शपथ लेना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन्हें सचिवालय अधिकारियों ने टोकते हुए कहा कि आप इस भाषा में शपथ नहीं ले सकती क्योंकि इसके अनुवाद की व्यवस्था नहीं है। इस पर मिश्रा ने फिर से हिन्दी में शपथ ग्रहण की। बीजेपी की रीती पाठक ने हिन्दी में शपथ ली, वह मध्य प्रदेश के सीधी से निर्वाचित हुई हैं। इसके बाद बीजेपी के राकेश सिंह ने शपथ ली जो जबलपुर से सांसद चुने गए हैं। इसके बाद कांग्रेस सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ले सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण की।
5:58 PM, 17 Jun

राहुल गांधी ने भी ली शपथ

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण की. राहुल इस बार दो जगह से चुनाव लड़े थे जिनमें से उन्हें केरल की वायनाड सीट से जीत हासिल हुई है। हालांकि राहुल गांधी को अपनी परंपरागत सीट अमेठी से हाथ धोना पड़ा और बीजेपी की स्मृति ईरानी ने उन्हें शिकस्त दी है।
11:20 AM, 17 Jun

गृहमंत्री अमित शाह ने ली शपथ

गांधीनगर से पहली बार चुने गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी सांसद के तौर पर शपथ ली। इस के साथ ही विदेश मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी शपथ ली। नए सांसद के शपथ लेने का सिलसिला जारी है।
11:14 AM, 17 Jun

सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई और इसके बाद 2 मिनट का मौन रखा गया। अब नव निर्वाचित सांसद शपथ ले रहे हैं।
11:07 AM, 17 Jun

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार ने लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही शुरू कर दी है। पीएम मोदी ने सबसे पहले शपथ लिया। पीएम मोदी का नाम जैसे ही ऐलान किया गया पूरा सदन मोदी-मादी की आवाज से गूंंज उठा।
10:57 AM, 17 Jun

नरेंद्र मोदी ने कहा, "सक्रिय विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण है। विपक्ष को अपने संख्याबल की चिंता नहीं करनी चाहिए। मुझे आशा है कि वे सक्रिय रूप से बोलेंगे, और सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे।"
10:56 AM, 17 Jun

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पक्ष और विपक्ष से ज़्यादा निष्पक्ष की भावना महत्व रखती है। हम आने वाले पांच सालों के लिए इस सदन की गरिमा को ऊपर उठाने का प्रयास करेंगे।"
10:55 AM, 17 Jun

17वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कई दशकों के बाद किसी सरकार ने दूसरे कार्यकाल के लिए स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। लोगों ने हमें देश की सेवा करने का फिर अवसर दिया है। मैं सभी पार्टियों से अनुरोध करता हूं कि उन निर्णयों का समर्थन करें, जो जनहित में हों।"
10:54 AM, 17 Jun

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज नया सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र के साथ नई आशाएं तथा स्वप्न जुड़े हैं। स्वतंत्रता के बाद से इस बार के लोकसभा चुनाव ने सबसे ज़्यादा महिला मतदाता तथा महिला सांसद देखी हैं।"
10:54 AM, 17 Jun

17वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जनता ने पहले से ज़्यादा बड़े जनादेश के साथ सेवा का अवसर दिया है।

Comments
English summary
1st Session of 17th Lok Sabha begins: Union Budget, triple talaq in focus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X