क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हाशिमपुरा नरसंहार मामलाः 15 में से 4 जवानों ने कोर्ट में किया सरेंडर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूपी के मेरठ में वर्ष 1987 के हाशिमपुरा में हुए नरसंहार में दोषी करार दिए गए उत्तर प्रदेश के 15 पीएसी जवानों में से चार ने गुरुवार को दिल्ली की तीस हज़ारी अदालत में समर्पण कर दिया है। इन चारों को तिहाड़ जेल भेजा जाएगा। कोर्ट ने शेष सभी जवानों के लिए गैर-ज़मानती वॉरंट जारी कर दिया है। इस प्रकरण में 31 अक्टूबर फैसला सुनाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने पीएसी के 16 जवानों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

1987 Hashimpura mass murders case: Four out of 15 jawans of UPPAC have surrendered before Delhis Tis Hazari Court

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 में से केवल निरंजनलाल, महेश, समी उल्लाह और जयपाल ही दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सरेंडर करने के लिए पहुंचे, जबकि 11 दोषी अब तक कोर्ट नहीं पहुंचे हैं। बता दें कि, इसमें से एक जवान की चार महीने पहले मौत चुकी है। शेष 15 जवानों को सरेंडर करने के लिए 22 नवंबर तक का वक्त दिया गया था।

बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने यूपी के 15 रिटायर्ड और कार्यरत पीएसी जवानों को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। सरेंडर के साथ ही पीएसी जवानों ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर ली है। इसी माह के अंत तक याचिका दायर की जा सकती है।

ये हैं आरोपी जवान

1. सुरेश चंद शर्मा पुत्र होतीलाल, गांव खेमपुर (अलीगढ़)

2. निरंजनलाल पुत्र देवीराम, गांव हिम्मतपुर (एटा)

3. बसंत वल्लभ पुत्र विष्णु दत्त, गांव पंत क्वारियली (उत्तराखंड)

4. रनबीर सिंह पुत्र सुंदर सिंह, डिबाई (बुलंदशहर).

5. समीउल्लाह पुत्र अली हुसैन, गांव भारथापट्टी (देवरिया).

6. महेश प्रसाद पुत्र कवलेश्वर सिंह, गांव भैरोली (गोरखपुर).

7. जयपाल सिंह पुत्र दिलावर सिंह, गांव भैंसी (मुजफ्फरनगर).

8. रामध्याम पुत्र स्वामीनाथ, गांव गनावली (देवरिया).

9. श्रवण कुमार पुत्र रामसूरत यादव, मधैया (गोरखपुर).

10. लीलाधर पुत्र सिरोमणि लोहिणी, गांव भानर (अल्मोड़ा).

11. हमबीर सिंह पुत्र पंचाम सिंह, गांव नंगला बतूल (अलीगढ़).

12. कुंवरपाल सिंह पुत्र फीरू सिंह, गांव खरदोई (शामली).

13. बुधा सिंह पुत्र लेखराज, गांव राजकपुर (अमरोहा).

14. बुधी सिंह पुत्र रामजीलाल, गांव हरचना (बुलंदशहर).

15. मोहकम सिंह पुत्र गेंदालाल यादव, गांव जवाहरपुर (इटावा).

मामले के आरोपी जिनकी मौत हो चुकी है:

कमल सिंह (मृत) पुत्र सोहन सिंह, गांव सिरोंधन (बुलंदशहर).

सुरेन्द्र पाल सिंह, पीएसी कंपनी कमांडर (मृत).

कुश कुमार (मृत).

ओमप्रकाश (मृत) .

<strong>दिल्ली हाईकोर्ट ने नेशनल हेराल्ड लीज़ मामले में फैसला सुरक्षित रखा</strong>दिल्ली हाईकोर्ट ने नेशनल हेराल्ड लीज़ मामले में फैसला सुरक्षित रखा

Comments
English summary
1987 Hashimpura mass murders case: Four out of 15 jawans of UPPAC have surrendered in Court
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X