क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब नसीरुद्दीन शाह समेत 180 लोगों ने पीएम मोदी को लिखा खत, कहा- हमें चुप नहीं करा सकते

Google Oneindia News

Recommended Video

Naseeruddin Shah ने PM Modi को लिखा खत, PM को Letter लिखना देशद्रोह कैसे हो सकता है | वनइंडिया हिंदी

मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखने पर 49 बड़ी हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज होने पर बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और इतिहासकार रोमिला थापर समेत कुल 180 हस्तियां सामने आई हैं। इन लोगों ने तीन महीने पूर्व पीएम मोदी को खत लिखा था। बीते सोमवार को जारी हुए पत्र में इन हस्तियों ने सवाल पूछा है कि पीएम को पत्र लिखना देशद्रोह कैसे हो सकता है।

180 celebrities write letter to pm modi for sedition case

हस्तियों द्वारा खत में लिखा गया है कि 'हमारे 49 सहयोगियों के खिलाफ केवल इसलिए एफआईआर दर्ज की गई है क्योंकि उन्होंने हमारे देश में मॉब लिंचिंग पर चिंता व्यक्त करके समाज के सम्मानित सदस्यों के तौर पर अपना कर्तव्य पूरा किया।' इसके अलावा यह भी सवाल पूछा गया है कि क्या नागरिकों की आवाज को चुप कराने के लिए अदालतों का दुरुपयोग करना 'उत्पीड़न' नहीं है।

बता दें कि जुलाई के महीने में 49 हस्तियों ने पीएम मोदी को खत लिखते हुए देश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जाहिर की थी। इसके बाद इन हस्तियों पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। लेखक अशोक वाजपेयी और जेरी पिंटो, शिक्षाविद इसा भास्कर, कवि जीत थायिल, लेखक शम्सुल इस्लाम, संगीतकार टीएम कृष्णा और फिलेम निर्माता-कार्यकर्ता सबा दीवान सहित 180 हस्तियों ने ये नया खत लिखते हुए लोगों की आवाज को चुप कराने के खिलाफ बोलने की बात कही।

बता दें कि भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत 3 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें देशद्रोह, सार्वजनिक उपद्रव, शांति भंग कराने के इरादे से धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है। फिल्म निर्माता मणिरत्नम, अनुराग कश्यप, श्याम बेनेगल, अभिनेता सौमित्र चटर्जी और गायक शुभा मुग्रल समेत 49 हस्तियों पर देश की छवि धूमिलकरने, पीएम के प्रभावशाली प्रदर्शन को कम करने और अलगाववादी प्रवृत्तियों का समर्थन करने का आरोप लगाया गया।

यह भी पढ़ेंः मोहन भागवत के बयान पर दिग्विजय का तंज, कहा-एकजुटता के संदेश का पालन करने लगे तो बंद हो जाएगी लिंचिंगयह भी पढ़ेंः मोहन भागवत के बयान पर दिग्विजय का तंज, कहा-एकजुटता के संदेश का पालन करने लगे तो बंद हो जाएगी लिंचिंग

Comments
English summary
180 celebrities write letter to pm modi for sedition case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X