क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई लोकल ट्रेन में चोर युवती को घसीटता रहा, देखते रहीं अन्य महिलाएं

Google Oneindia News

मुंबई। मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर कर रही 18 वर्षीय युवती ने चोर से अपने फोन को चोरी होने से बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। मिलोनी पारिख अपनी मां के साथ वेस्टर्न लाइन लोकल मेट्रो में सफर कर रही थी। तभी एक चोर ने युवती का फोन छीनने की कोशिश की लेकिन युवती ने अपना फोन नहीं छोड़ा और चोर के साथ लगातार जूझती रही। लेकिन आखिरकार जब ट्रेन चलने लगी और मिलोनी को ट्रेन से बाहर गिरने का खतरा लगा तो आखिरकार उसे अपना फोन छोड़ना पड़ा, जिसके बाद चोर मिलोनी का 38000 रुपए का फोन लेकर फरार हो गया।

mumbai local

यह घटना शनिवार रात तकरीबन 10.30 बजे की है, जब पारिख अपनी मां के साथ कांदिवली से ग्रांट रोड जा रही थी। पारिख फैशन डिजाइनिंग की छात्रा है। पारिख ने बताया कि यह पूरी घटना अचानक हुई और महज 20 सेकंड के भीतर चोर मेरा फोन लेकर भाग गया। उसने बताया कि वह अपनी मां के साथ लेडीज कंपार्टमेंट में सेकंड क्लास में बैठी थी, वह दरवाजे के पीछे पीठ करके तीसरी सीट पर बैठी थी, मेरा फोन मेरे हाथ में था। जैसे ही ट्रेन सांताक्रूज पहुंची एक आदमी अंदर कूदा और पलक झपकते ही वह उसने मेरा फोन मेरे हाथ से छीन लिया। मैंने चोर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह मुझे घसीटते हुए ट्रेन के दरवाजे तक ले गया, मैं ट्रेन से गिरना नहीं चाहती थी इसलिए मैंने उसे छोड़ दिया, उसने मेरे हाथ पर पीछे से हमला किया था।

इसी दौरान पारिख की मां ने ट्रेन की चेन खींच दी, लेकिन चोर रेलवे ट्रैक पर कूद गया और ट्रेन फिर से चलने लगी। पारिख ने बताया कि ट्रेन में तकरीबन 12 महिलाएं सफर कर रही थी, वह सभी चिल्ला रही थीं लेकिन किसी ने मदद नहीं की, ट्रेन के भीतर कोई भी कॉस्टेबल नहीं था। घटना के बाद मां-बेटी बांद्रा जीआरपी पहुंची और वहां उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसमे उन्होंने कहा कि चोर उनका वन प्लस का 38000 रुपए की कीमत का फोन लेकर भाग गया।

घटना के बारे में जीआरपी सीनियर इंसपेक्टर सुनील कुमार जाधव ने बताया कि हमने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 व 356 के तहत मामला दर्ज किया गया है, हम चोर को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं जीआरपी वेस्टर्न रेलवे के डीसीपी पुरुषोत्तम करद ने बताया कि महिलाओं का यह कोच सीसीटीवी में कैद नहीं हो सका है, हम अन्य रिकॉर्डिंग को तलाश रहे हैं, ताकि चोर की पहचान की जा सके।

इसे भी पढ़ें- यूपी: रेल कोच पहिया कारखाने में दो गुटों के बीच दिनदहाड़े हुई फायरिंग से फैली दहशत

English summary
18 year old girl was thrashed and dragged by the robber in mumbai local train. Police has registered the complaint against the unknown.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X