क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कोरोना के मामले पांच हजार के करीब, जून में गई 18 जवानों की जान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सीएपीएफ में कुल संक्रमित जवानों की संख्या अब 5 हजार के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। जिनमें फिलहाल 1905 एक्टिव केस हैं। वहीं अब तक 27 जवानों की जान इस वायरस से गई है। इनमें से 18 जवानों की मौत बीते महीने जून में हुई है।

18 capf personnel died due to covid19 in june total infected jawans 5000

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। सीआरपीएफ में अभी तक 1510 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 755 एक्टिव केस हैं। अभी तक सीआरपीएफ के नौ जवानों की मौत कोरोना से हुई हैं, जिसमें से सात जून में हुई हैं। इसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में 1021 केस मिले हैं। बीएसएफ में 1300 से ज्यादा केस हैं। जिनमें 526 एक्टिव हैं। आईटीबीपी में 575 केस मिले हैं, जिसमें 150 एक्टिव हैं। सशस्त्र सीमा बल में अभी कुल केस 200 से कम हैं। जिनमें 26 एक्टिव हैं। बता दें कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में पांच सुरक्षा बल हैं जो गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करते हैं। इसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) शामिल हैं।

बता दें कि देश में कोरोना के कुल केस सात लाख से ज्यादा हो गए हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दीी गई जानकारी के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 22,252 नए मामले सामने आए हैं और 467 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,19,665 हो गई है, जिसमें 2,59,557 सक्रिय मामले हैं और अब तक 4,39,948 मरीज ठीक हुए हैं। अभी तक कुल 20,160 मौतें इस वायरस से हुई हैं।

केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी हुए होम क्वारंटीन, कोरोना पॉजिटिव विधायक के संपर्क में आए थे

Comments
English summary
18 capf personnel died due to covid19 in june total infected jawans 5000
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X